संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut On Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो केस (Bilkis Bano Case) को लेकर इस समय चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर बड़ा फैसला सुनाते हुए 11 दोषियों की रिहाई को खारिज कर दिया है। बिलकिस बानो केस को लेकर अब हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिल्म बनाने को लेकर इच्छा जाहिर की है, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस के सामने कई अड़चन आ रही हैं।
आपको बता दें कि लंबे समय से बिलकिस बानो केस चर्चा के मुद्दा बना रहा है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आए फैसले के बाद से अब बिलकिस बानो केस में एक नया मोड़ आ गया है। इस बीच इस मामले को लेकर तेजस एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। कंगना ने लिखा, “मैं वह कहानी बनाना चाहती हूं, मेरे पास स्क्रिप्ट तैयार है, मैंने इस पर शोध किया और तीन साल तक इस पर काम किया। लेकिन नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और अन्य स्टूडियो ने मुझे जवाब में लिखा कि उनके पास स्पष्ट दिशानिर्देश हैं कि वो तथाकथित राजनीति से प्रेरित फिल्में नहीं करते हैं।”
कंगना ने लिखा, “जियो सिनेमा ने कहा कि हम कंगना के साथ काम नहीं करते क्योंकि वह भाजपा का समर्थन करती है और जी विलय के दौर से गुजर रहा है। मेरे विकल्प क्या हैं?” इस तरह से कंगना रनौत ने बिलकिस बानो केस पर फिल्म बनाने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
I want to make that story I have the script ready, researched and worked on it for three years but @netflix , @amazonIN and other studios wrote back to me that they have clear guidelines they don’t do so called politically motivated films, @JioCinema said we don’t work with… https://t.co/xQeVfc3SyI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 9, 2024
साल 2002 के दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ 11 लोगों ने गैंगरेप किया था। बताया जाता है कि उस दौरान बिलकिस बानो 5 महीने की प्रेग्नेंट भी थीं। हालांकि, बाद में दोषियों को आजीवान कारावास की सजा भी सुनाई गई। अब इस गंभीर मुद्दे पर कंगना रनौत फिल्म बनाने जा रही हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस के बाद कंगना बतौर फिल्ममेकर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित करने जा रहीं हैं। आने वाले समय में बतौर डायरेक्टर और एक्ट्रेस उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने वाली है।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.