Hindi News / Entertainment / Kangana Ranaut Kunal Kamra Controversy When Kangana Ranauts House Was Demolished There Was Happiness Then Why Are You Holding Your Head Now There Is A Ruckus Over Kunal Kamras Statement

'दुष्‍कर्म पलटकर वापस…', जब ढ़हाया गया कंगना का आशियाना तब हुई थी खुशी, फिर अब क्यों पकड़ लिया माथा? कुणाल कामरा के बयान पर मच रहा बवाल

Kangana Ranaut Kunal Kamra Controversy: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),  Kangana Ranaut Kunal Kamra Controversy: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर अपने कॉमेडी शो में जो बयान दिया, वह विवादों में आ गया है। जहां कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बता रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें उनके पुराने बयान याद दिला रहे हैं, जब उन्होंने अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के घर पर बीएमसी की कार्रवाई का मजाक उड़ाया था।

सोशल मीडिया पर लोगों ने कसा तंज

दरअसल, उद्धव ठाकरे सरकार के दौरान बीएमसी ने कंगना रनौत के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे आंशिक रूप से गिरा दिया था। उस वक्त इस कार्रवाई को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई थी। इसी दौरान कुणाल कामरा ने इस घटना पर व्यंग्य कसा था और खुशी जाहिर की थी। अब जब वह खुद अपने विवादित बयान को लेकर आलोचना झेल रहे हैं, तो लोग सोशल मीडिया पर इसे “कर्मों का फल” बता रहे हैं।

‘शर्मनाक! इस जैसी महिलाएं…’, रणवीर के बाद अब स्वाति सचदेवा ने पार की बेशर्मी की हदें, अपनी ही मां पर किया इतना भद्दा कमेंट, देशभर में मचा बवाल

Kangana Ranaut Kunal Kamra Controversy

‘मिनिस्टर मेरे पीछे और पुलिस मेरे जेब में…’, कौन हैं वो खूंखार विलेन जिसके नाम से ही कांपता है साउथ-बॉलीवुड, कभी 300 रूपए थी कमाई, अब करोड़ों का है मालिक

कंगना का उड़ाया था मजाक

हाल ही में, कुणाल कामरा के पॉडकास्ट में शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत पहुंचे, जहां दोनों के बीच मजाकिया अंदाज में कंगना के घर तोड़े जाने को लेकर बातचीत हुई। इस दौरान कामरा ने संजय राउत से पूछा कि क्या उन्होंने कंगना का अवैध निर्माण गिराया था? इस पर राउत ने जवाब दिया कि यह बीएमसी की कार्रवाई थी और उन्होंने सिर्फ रिपोर्टिंग की थी। बातचीत के दौरान जब संजय राउत ने कहा कि कंगना ने खुद कहा था ‘जो उखाड़ना है उखाड़ लो’, तो बीएमसी ने उसकी इच्छा पूरी कर दी, इस पर कुणाल कामरा ने मजाक में कहा कि उन्हें इस पर दुख नहीं, बल्कि खुशी हुई थी।

लोगों ने याद दिलाये पुराने बयान

अब सोशल मीडिया पर लोग कुणाल को उनके पुराने बयान याद दिला रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि जब कंगना रनौत के घर पर बुलडोजर चला था, तब वह मजे ले रहे थे, लेकिन अब जब खुद विवाद में फंसे हैं, तो उन्हें भी वही स्थिति झेलनी पड़ रही है। इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि क्या फ्रीडम ऑफ स्पीच सभी के लिए समान रूप से लागू होती है या यह सुविधानुसार इस्तेमाल की जाती है।

‘ये तो अपुन जैसा निकला…’, Kunal Kamra के समर्थन में ये क्या बोल गए संजय राउत, महाराष्ट्र की राजनीति में आएगा भूचाल?

Tags:

Kangana Ranaut Kunal Kamra Controversy
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue