India News (इंडिया न्यूज), Kangana Ranaut Kunal Kamra Controversy: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर अपने कॉमेडी शो में जो बयान दिया, वह विवादों में आ गया है। जहां कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बता रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें उनके पुराने बयान याद दिला रहे हैं, जब उन्होंने अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के घर पर बीएमसी की कार्रवाई का मजाक उड़ाया था।
दरअसल, उद्धव ठाकरे सरकार के दौरान बीएमसी ने कंगना रनौत के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे आंशिक रूप से गिरा दिया था। उस वक्त इस कार्रवाई को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई थी। इसी दौरान कुणाल कामरा ने इस घटना पर व्यंग्य कसा था और खुशी जाहिर की थी। अब जब वह खुद अपने विवादित बयान को लेकर आलोचना झेल रहे हैं, तो लोग सोशल मीडिया पर इसे “कर्मों का फल” बता रहे हैं।
Kangana Ranaut Kunal Kamra Controversy
Sanjay Raut’s Shiv Sena demolished Kangana Ranaut’s office in Mumbai because she spoke against Uddhav Thackeray and Kunal Kamra liked it.
Kunal Kamra is a political tatta of Congress & Uddhav Thackeray.
He has made a big mistake of targeting Eknath Shinde on behalf of his… pic.twitter.com/tA8zCc9BfR
— Incognito (@Incognito_qfs) March 24, 2025
हाल ही में, कुणाल कामरा के पॉडकास्ट में शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत पहुंचे, जहां दोनों के बीच मजाकिया अंदाज में कंगना के घर तोड़े जाने को लेकर बातचीत हुई। इस दौरान कामरा ने संजय राउत से पूछा कि क्या उन्होंने कंगना का अवैध निर्माण गिराया था? इस पर राउत ने जवाब दिया कि यह बीएमसी की कार्रवाई थी और उन्होंने सिर्फ रिपोर्टिंग की थी। बातचीत के दौरान जब संजय राउत ने कहा कि कंगना ने खुद कहा था ‘जो उखाड़ना है उखाड़ लो’, तो बीएमसी ने उसकी इच्छा पूरी कर दी, इस पर कुणाल कामरा ने मजाक में कहा कि उन्हें इस पर दुख नहीं, बल्कि खुशी हुई थी।
Double standards much? Kunal Kamra’s freedom of speech is being questioned, but where were these outraged folks when Kangana Ranaut and Arnab Goswami were targeted by the ex-Maharashtra government? Hypocrisy at its finest!#FreedomOfSpeech #KunalKamra#KanganaRanaut pic.twitter.com/bkNTUn6YVA
— Akansha (@AakanshaGill) March 24, 2025
अब सोशल मीडिया पर लोग कुणाल को उनके पुराने बयान याद दिला रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि जब कंगना रनौत के घर पर बुलडोजर चला था, तब वह मजे ले रहे थे, लेकिन अब जब खुद विवाद में फंसे हैं, तो उन्हें भी वही स्थिति झेलनी पड़ रही है। इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि क्या फ्रीडम ऑफ स्पीच सभी के लिए समान रूप से लागू होती है या यह सुविधानुसार इस्तेमाल की जाती है।
Karma for Kamra 🔥🔥🔥
He celebrated with Sanjay Raut when #KanganaRanaut’s home was illegally bulldozed by BMC for which SC had also reprimanded them
He also made a disgusting joke on LK Advaniji & mocked the Rath Yatra, an incident that changed the history of Bharat 🇮🇳… https://t.co/Xxxw6EvBVD pic.twitter.com/AGl1JwNybc
— PallaviCT (@pallavict) March 24, 2025