संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Visits Baba Kedarnath Temple, मुंबई: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बुधवार, 24 मई को बाबा केदारनाथ मंदिर (Baba Kedarnath Temple) पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी है। उन्होंने केदारनाथ मंदिर में अपना मत्था टेका और भगवान महादेव का आशीर्वाद लिया है। कंगना ने महादेव के दर्शन के बाद हर-हर महादेव का जयकारा भी लगाया। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाबा केदारनाथ दर्शन की कुछ फोटोज़ पोस्ट की हैं। इन फोटो में देखा जा सकता है कि वो माथे पर तिलक-छापा लगाए हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो के बैकग्राउंड में केदारनाथ मंदिर भी नजर आ रहा है। महादेव के दर्शन के बाद कंगना रनौत के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है।
इन फोटोज़ को पोस्ट करते हुए कंगना रनौत ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आज परम पूज्यनीय महाराज और विरेंद्र प्रसाद गारू के साथ केदारनाथ जी के दर्शन किए। वहां शिव साक्षात विराजमान हैं। आज बड़े सौभाग्य से ये दिन दिखने को मिला है। हर हर महादेव।”
Aaj param poojniye Kailashanand ji maharaj aur Vijendar Prasad garu ke saath Kedarnath ji ke darshan kiye … wahan Shiv shakshat virajman hain, aaj bade saubhagya se the din dekhne ko mila hai …. Har Har Mahadev 🔱🔱🔱 pic.twitter.com/0ojVoiyZk6
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 24, 2023
इसके अलावा कंगना ने एक वीडियो भी पोस्ट की है, जिसमें वो हैलिकॉप्टर के अंदर बैठी हुई नजर आ रही हैं और ऊपर से केदारनाथ मंदिर को देख रही हैं। वो कैमरे के सामने अपने दोनों हाथ जोड़कर कहती हैं, ‘हर हर महादेव।’
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी। बता दें कि उन्होंने अपनी इस फिल्म का डायरेक्शन भी खुद किया है। इसके अलावा कंगना रनौत ‘तेजस’, ‘चंद्रमुखी 2’ जैसी फिल्मों में दिखेंगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.