India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। चुनावों को लेकर आए दिन लगातार अपडेट सामने आ रहें हैं। सभी राजनीतिक दल चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रहे हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का भी नाम सामने आ गया है। बता दें कि कंगना रनौत को लेकर कई दिनों से खबरें चल रही थीं वो राजनीति में आ सकती है। इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने कंगना रनौत को मंडी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस लिस्ट में नाम आने के बाद से कंगना सोशल मीडिया पर छा गईं हैं। अब इसी बीच कंगना रनौत का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कंगना रनौत ने अपने चुनावी मुद्दों को लेकर बात की है।
कंगना रनौत अपने चुनावी मुद्दे को लेकर किया खुलासा
कंगना रनौत साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हिमाचल के मंडी से चुनाव लड़ने जा रही है। इसी बीच अब कंगना रनौत का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कंगना रनौत अपने जन समर्थन और चुनावी मुद्दे के बारे में बोलती हुई नजर आई। मीडिया के सवाल करने पर कंगना रनौत ने कहा कि उनका चुनावी मुद्दे विकास होगा। विरोधी उम्मीदवार को लेकर जब कंगना रनौत से सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि मंडी की जनता दिखा देगी उनके दिल में क्या है।
कंगना ने ‘बहन और बेटी’ के रूप में किया पेश
इसके अलावा दूसरे वीडियों में कंगना रनौत ने कहा, “कंगना को स्टार या हीरोइन मत समझिए, मुझे अपनी बहन और बेटी समझिए। सभी मेरे रिश्तेदार हैं।” बता दें कि सफेद कुर्ता पहने कंगना ने एक विशाल सभा को संबोधित किया जहां उन्होंने खुद को अपने गृह राज्य के लोगों की ‘बहन और बेटी’ के रूप में पेश किया। साथ ही भाजपा समर्थकों से “जय श्री राम” के नारे लगाए।
बॉक्स ऑफिस पर लगातार फिल्में जा रहीं हैं फ्लॉप
कंगना रनौत काफी समय पर बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने की तैयारी कर रही हैं, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही हैं। लेकिन कंगना रनौत के बयान उनकी फिल्मों से ज्यादा चर्चा में रहते हैं। कंगना रनौत ने बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक के सभी बयानों पर काफी विवाद भी हुआ है।