India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut At Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक से लेकर बिजनेस, बॉलीवुड और साउथ समेत देश के कोने-कोने से नामी हस्तियां शामिल होंगी। इनमें एक नाम कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का भी शामिल हो गया है। सामाजिक मुद्दों पर खुलकर राय रखने वालीं कंगना रनौत भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। कंगना रनौत को न्योता भी मिल गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मिले न्योते की झलक दिखाई है।
रामलला की स्थापना में शामिल होंगी कंगना
आपको बता दें कि शुक्रवार, 5 जनवरी को कंगना रनौत को अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिला है। एक्ट्रेस ने अपनो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर निमंत्रण पत्र की झलक दिखाई है।
कंगना रनौत ने वीडियो में सुंदर निमंत्रण पत्र की झलक शेयर की। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है।
राजनीति में कंगना रनौत की हुई एंट्री
कंगना रनौत खुलकर भाजपा का समर्थन करते दिखाई देती हैं। वह पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए काम की भी सराहना करती हैं।
राजनीति में दिलचस्पी दिखाने वालीं कंगना अब खुद भी इस क्षेत्र में कदम रखने वाली हैं। जी हां, वह भाजपा की सीट से लोकसभा चुनाव 2024 में खड़ी होंगी। कुछ दिनों पहले ही कंगना के पिता अमरदीप रनौत ने इसकी पुष्टि की थी।
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
पिछले कुछ समय से कंगना रनौत की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रहीं हैं। ‘तेजस’ साल 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म रही। हालांकि, कंगना को 2024 में आने वाली फिल्मों से काफी उम्मीद है। साल 2024 में उनकी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने वाली है, जो 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा उनकी अपकमिंग मूवी लिस्ट में तमिल फिल्म Vettaiyan भी शामिल है।
Read Also:
- Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: परिवार संग ग्रैंड वेडिंग के लिए उदयपुर पहुंचे आइरा-नूपुर, इस दिन से शुरू होंगी रस्में । Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: Ira-Nupur arrive in Udaipur for Grand Wedding with family, rituals will start from this day (indianews.in)
- Urvashi Dholakia Hospitalized: उर्वशी ढोलकिया की बिगड़ी तबीयत, गर्दन में ट्यूमर होने की वजह से करवाई सर्जरी । Urvashi Dholakia Hospitalized: Urvashi Dholakia’s health deteriorated, surgery due to tumor in the neck (indianews.in)
- Raha Video: पापा Ranbir Kapoor की गोद में नजर आई बेटी राहा, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल । Raha Video: Daughter Raha seen in father Ranbir Kapoor’s lap, cuteness won the hearts of fans (indianews.in)