संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Trolled, दिल्ली: कंगना अपनी फिल्म तेजस की रिलीज से पहले लगातार इसकी प्रमोशन में लगी हुई है। जिस बीच अब एक्ट्रेस ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि एक्ट्रेस को इस बार दिल्ली की प्रसिद्ध रामलीला में रावण दहन करने का मौका दिया गया। इसके साथ ही कंगना 50 सालों में रावण दहन करने वाली पहली महिला बन चुकी है। लेकिन एक गलत की बजह से एक्ट्रेस को अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। जिसका वीडियो अब सामने आ चुका है।
Real life kangna
बाण चले ना चले पर नवाबी न घटे#Dussehra #KanganaRanaut #LuvKushRamleela #RavanDahan #ravan #Dhanush pic.twitter.com/sXOMVD2uV1— AKSHAT JAIN (@AkshatJ12205226) October 25, 2023
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में आयोजित लव कुश रामलीला में रावण का दहन करने के लिए कंगना रनौत को न्यौता भेजा गया था। जिसके बाद कंगना ने न्यौते को समान की तरह लेते हुए उत्सव में पहुंची। वहीं रावण का वध करते हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो के अदंर एक्ट्रेस बाण चलाते हुए तीन निशानों से चूक जाती हैं। इसके साथ ही वीडियो में कंगना को जय श्रीराम का नारा लगाती हुई भी देखा जा सकता है जिसके साथ वह बाण भी चला रही है। देखा जा सकता है कि कंगना तीन बार तीर फेंकने की कोशिश करती हैं, लेकिन तीनों बार एक्ट्रेस की कोशिश बेकार हो जाती है। जिसके बाद वह मौजूद कमेटी का एक सदस्य उन्हें तीर चलाने में मदद करता है और रावण का दहन करता है।
Reel Life Kangana Vs Real Life Kangana 😂😂
Saheb ki cheli 😁🤫
Kangana Ranaut claims she does stunts better than Tom Cruise
😂😂🤡🤡
Neither here nor there…the arrow did not fire.
No problem…well only truth can kill untruth.#Dussehra #KanganaRanautWish you all a very Happy… pic.twitter.com/OucRpO9ECf
— 𝑺𝒖𝒎𝒊𝒕 𝑺𝒊𝒏𝒈𝒉 𝑹𝒂𝒋𝒑𝒖𝒕 (@BeingSumit007) October 25, 2023
वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद यूजर्स इसपर जमकर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। जिसमें से एक यूजर ने लिखा, ‘बाण चले ना चले पर नवाबी न घटे’, एक और यूजर ने लिखा, “रील लाइफ कंगना वर्सेस रियल लाइफ कंगना….ये दावा करती हैं कि ये टॉम क्रूज से अच्छा स्टंट करती हैं। हाहाहा…एक भी निशाना नहीं लगा। वैसे भी सच ही झूठ को मार सकता है” एक और यूजर ने कमेंट में लिखा, “जुबान चलाने से, तीर चलाना कितना आसान है…पहली बार शूपर्णखा को रावण का वध करते देख रहा हूं। फिल्मों में नाटक से, कॉमेडी से अब हिंदू महोत्स पर… क्या अंधभक्तों धार्मिक भावना आहत नहीं हुई”
फिल्म के बारें में बताए तो कंगना रनौत की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में कंगना वायुसेना पायलट तेजस गिल का किरदार निभा रही हैं। फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.