India News (इंडिया न्यूज), Kanye West Bianca Censori Public Romance: हॉलीवुड के मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट और उनकी दूसरी पत्नी बियांका सेंसरी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। जहां एक तरफ उनके तलाक की खबरें तेजी से फैल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पुरानी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों को पब्लिक प्लेस पर एक-दूसरे के काफी करीब और इंटिमेट होते देखा जा सकता है, जिसे लेकर फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
कान्ये वेस्ट और बियांका सेंसरी एक साल पहले पब्लिक प्लेस पर काफी बोल्ड अंदाज में नजर आए थे। तस्वीरों में बियांका सेंसरी काफी रिवीलिंग ड्रेस में नजर आई थीं, वहीं कान्ये वेस्ट उनके साथ रोमांटिक होते नजर आए थे। एक तस्वीर में कान्ये बियांका की गर्दन पर किस करते नजर आए थे, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों हाथ थामे नजर आए थे। इसके अलावा कुछ तस्वीरों में कान्ये वेस्ट बियांका के शरीर को सहलाते भी नजर आए, जिस पर कई लोगों ने नाराजगी जताई है।
Kanye West Bianca Censori Public Romance
वो दरगाह, जहां हर साल धूम-धाम से मनाई जाती है होली, सदियों पुराना है इतिहास
ये तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने कपल के खुलेआम रोमांस को ‘गंदा’ बताया तो कुछ ने इसे कपल गोल्स बताकर तारीफ की। लोग बियांका सेंसरी के ड्रेसिंग स्टाइल पर भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। हालांकि, कान्ये और बियांका ऐसी आलोचनाओं से बेपरवाह नजर आ रहे हैं और अपनी जिंदगी अपने अंदाज में जी रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.