होम / मनोरंजन / टीवी पर वापसी नहीं करेंगे Kapil Sharma, इस फेमस कॉमेडियन ने उनके शो को किया रिप्लेस -Indianews

टीवी पर वापसी नहीं करेंगे Kapil Sharma, इस फेमस कॉमेडियन ने उनके शो को किया रिप्लेस -Indianews

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : May 15, 2024, 8:14 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

टीवी पर वापसी नहीं करेंगे Kapil Sharma, इस फेमस कॉमेडियन ने उनके शो को किया रिप्लेस -Indianews

Kapil Sharma

India News (इंडिया न्यूज़), Zakir Khan Replace To Kapil Sharma Show: कॉमेडी से लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) टेलीविजन के बाद ओटीटी स्पेस में भी यूजर्स के दिल में जगह बना चुके हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) थोड़े वक्त के लिए ओटीटी पर टेलीकास्ट किया जाना हैं। अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

कपिल शर्मा की जगह लेने यह कॉमेडियन है तैयार

आपको बता दें कि कपिल शर्मा के शो ने टीवी से ओटीटी के नेटफ्लिक्स पर जंप मारा है। ऐसे में चैनल को इस कॉमेडी शो की जगह दूसरा कोई शो चलाना था। कुछ समय के लिए ‘मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हंसाएंगे’ टेलीकास्ट किया गया, लेकिन लोगों को हंसाने से चूक हुआ नजर आ रहा है। यह शो ऑफ एयर होने वाला है। इसकी जगह फेमस कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan), कपिल शर्मा की जगह लेने के लिए तैयार हैं।

Madhuri Dixit को पति श्रीराम नेने ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, तस्वीर शेयर कर लिखा रोमांटिक नोट -Indianews – India News

जी हां, स्टैंड अप कॉमेडी कर अपनी अलग फैन फॉलोइंग सेट कर जाकिर खुद का शो लाने वाले हैं। जाकिर और चैनल के बीच बातचीत पक्की हो चुक्की है। यह शो कॉमेडी और शायरी पर आधारित होगा।

बॉलीवुड सेलेब्स होंगे जाकिर के शो का हिस्सा

जानकारी के अनुसार, जाकिर के शो का फॉर्मेट ‘द कपिल शर्मा शो’ की ही तरह होगा। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मेहमान बनकर आएंगे। इस शो का ऑफिशियल नाम रिवील किया जाना बाकी है। जाकिर खान का कॉमेडी और शायरी मिक्स शो अगस्त से टेलीविजन पर शुरू होगा।

Zakir Khan

बतौर होस्ट टीवी पर जाकिर खान करेंगे डेब्यू

जाकिर खान का यह पहला टीवी शो होगा। इस तरह से बतौर होस्ट वह टीवी पर डेब्यू करेंगे। लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब जाकिर किसी कॉमेडी शो का हिस्सा बनने वाले हों। इससे पहले वो साल 2017 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पांचवें सीजन में मेंटर के तौर पर दिखाई दिए थे। जाकिर खान ने ओटीटी पर ‘फर्जी मुशायरा’ नाम से एक कॉमेडी नॉन-फिक्शन शो भी किया है।

Heeramandi के ताहा शाह बदुषा ने ऑडिशन देने के लिए 10,000 रुपये का घोटाला होने का किया खुलासा, कही यह चौकाने वाली बात -Indianews – India News

ऑफ एयर होने वाला है कपिल शर्मा का शो

बता दें कि कपिल शर्मा का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट हो रहा है। यह शो ऑफ एयर होने वाला है। इसके बाद शो का दूसरा सीजन ओटीटी पर ही शुरू होगा।

Tags:

India News EntertainmentindianewsKapil SharmaKapil Sharma Showlatest india newstoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT