Hindi News / Entertainment / Karan Deol And Drisha Acharya At A Sangeet Ceremony Chacha Bobby Deol Looted The Limelight With His Wife

करण देओल और द्रिशा आचार्य ने संगीत सेरेमनी में की ट्विनिंग, वाइफ संग लाइमलाइट लूटे ‘चाचा’ बॉबी देओल

India News (इंडिया न्यूज़), Karan Deol Wedding, मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों उनकी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई थी। अब उनका संगीत फंक्शन होस्ट किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं। […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Karan Deol Wedding, मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों उनकी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई थी। अब उनका संगीत फंक्शन होस्ट किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं।

करण-द्रिशा की संगीत सेरेमनी की झलकियां

आपको बता दें कि करण देओल और उनकी होने वाली वाइफ द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) की संगीत सेरेमनी मुंबई में शानदार तरीके से होस्ट की गई, जहां पूरा परिवार और बी-टाउन से जुड़े सेलेब्स पहुंचे। अब संगीत फंक्शन से करण और द्रिशा की झलकियां सामने आई हैं, जिसमें कपल एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहा है।

IIFA Awards 2025 Winners:’अमर सिंह चमकीला’ और ‘पंचायत 3’ ने मारी बाजी, विक्रांत-कृति बने बेस्ट ऐक्टर

Karan Deol Wedding

करण और द्रिशा ने संगीत फंक्शन में पहुंचकर पैपराजी के सामने ढेर सारे पोज दिए। करण ने अपनी लेडी लव के कमर पर हाथ रखकर शर्माते हुए खूब फोटोज क्लिक कराईं। करण और द्रिशा का संगीत लुक भी गजब का था। दोनों ने एक-दूसरे को ट्विन किया था।

करण-द्रिशा का संगीत लुक

द्रिशा आचार्य ने कलरफुल लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना था। ड्रेस मैचिंग नेकलेस और इयररिंग्स के साथ उन्होंने अपना लुक कम्प्लीट किया था। खुले बाल और मिनिमल मेकअप में होने वाली दुल्हन द्रिशा गजब ढा रही थीं। वहीं, करण ने भी अपनी लेडी लव को ट्विन करते हुए मल्टीकलर कुर्ता पहना था, जिसे उन्होंने डार्क ब्लू पायजामा के साथ स्टाइल किया था।

संगीत फंक्शन में बीवी का हाथ थामे दिखे बॉबी

संगीत फंक्शन में अभय देओल से लेकर करण के छोटे भाई राजवीर देओल तक पहुंचे थे। इस दौरान सारी लाइमलाइट दूल्हे राजा के चाचा यानी बॉबी देओल लूट गए, जो अपनी वाइफ तान्या देओल का हाथ थामे हुए फंक्शन में पहुंचे।

साथ ही अपनी वाइफ की आंखों में डूबकर कैमरे के लिए पोज दिया। येलो लहंगे में बॉबी की वाइफ बहुत सुंदर लग रही थीं।

बता दें कि, करण देओल और द्रिशा आचार्य लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कुछ महीने पहले दोनों ने सगाई की थी। द्रिशा प्रोड्यूसर बिमल रॉय की पोती हैं।

Tags:

Bobby DeolDrisha AcharyaKaran DeolKaran Deol and Drisha Acharya EngagementKaran Deol and Drisha Acharya Wedding DateKaran Deol weddingKaran Deol Wedding Update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue