Hindi News / Entertainment / Karan Deol Proposed To Drisha Acharya Sitting On His Knees At His Reception

करण देओल ने अपने रिसेप्शन में घुटनों पर बैठकर द्रिशा आचार्य को किया था प्रपोज, देखें ये वायरल वीडियो

India News (इंडिया न्यूज़), Karan Deol Reception Video, मुंबई: सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। करण ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) से 18 जून को शादी की है। उनकी शादी और रिसेप्शन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Karan Deol Reception Video, मुंबई: सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। करण ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) से 18 जून को शादी की है। उनकी शादी और रिसेप्शन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें कि द्रिशा और करण ने मुंबई में शादी की है। इस शादी में फैमिली के खास लोग ही शामिल हुए थे। उसके बाद रिसेप्शन होस्ट किया गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। करण और द्रिशा के रिसेप्शन का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करण सबके सामने द्रिशा को प्रपोज करते नजर आ रहें हैं।

करण सबके सामने द्रिशा को प्रपोज करते आए नजर

आपको बता दें कि इस वीडियो में द्रिशा अपने ससुर सनी देओल के साथ एक काउच पर बैठी हैं। उसके बाद अचानक करण आकर घुटनों पर बैठ जाते हैं और ‘मुझसे शादी करोगी’ गाना गाते हैं। इसके बाद दोनों थोड़ा सा इस गाने पर डांस करते हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

37 साल  बाद सुनीता-गोविंदा का हुआ तलाक, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Karan Deol Reception Video

करण ने शेयर की अनदेखी फोटोज

बता दें कि करण देओल ने अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, “तुम मेरा आज हो और मेरा कल भी हो। हमारी जिंदगी में एक खूबसूरत जर्नी की शुरुआत। हम अपने आस-पास मौजूद आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए अत्यधिक आभारी हैं!”

करण ने रिसेप्शन की भी फोटोज की शेयर

करण ने बाद में अपनी फैमिली के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की थीं। इसके बाद हाल ही में करण ने अपने रिसेप्शन की भी फोटोज शेयर की। जिसमें ये कपल काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। इन फोटोज को शेयर करने के सात कैप्शन में लिखा, “प्यार, दोस्ती, बंधन और विकास की खूबसूरत यात्रा एक साथ शुरू करना मेरे जीवन में मेरे बेहतर आधे के रूप में प्रवेश करने के लिए धन्यवाद!”

Tags:

Drisha AcharyaKaran DeolKaran Deol and Drisha Acharya WeddingKaran Deol and Drisha Acharya Wedding Updateviral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue