India News (इंडिया न्यूज़), Karan Johar and Shah Rukh Khan Action Movie: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 काफी लकी रहा है। शाहरुख खान ने ‘पठान’ (Pathaan) और ‘जवान’ (Jawan) से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में किए कैमियो को लेकर चर्चा में बने हुए है। अब ‘टाइगर 3’ के बाद शाहरुख खान की नई फिल्म को लेकर खबर सामने आ रही है। बताया गया कि बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर शाहरुख खान के साथ काम करना चाहते है, लेकिन इस बार वो रोमांटिक नहीं बल्कि एक्शन फिल्म बनना चाहते हैं।

शाहरुख खान संग एक्शन फिल्म करना चाहते है करण जौहर

आपको बता दें कि फिल्ममेकर करण जौहर और एक्टर शाहरुख खान ने ‘कभी खुशी कभी ग़म’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है, जो ये सभी रोमांटिक फिल्में हैं। अब करण जौहर शाहरुख खान के साथ एक एक्शन फिल्म बनना चाहते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर शाहरुख खान के साथ ऐसी एक्शन फिल्म बनाने के सोच रहें हैं, जैसी पहले कभी इंडिया में ना बनी हो। इस फिल्म में करण जौहर बतौर डायरेक्टर नजर आना चाहते है।

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी नजर आने वाले हैं। बता दें कि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई हैं। अभी तक मेकर्स ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो पठान’ और ‘जवान’ के बाद अब फिल्म ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी अहम रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान के संग एक एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं।

 

Read Also: