संबंधित खबरें
अदा शर्मा ने बताई सनातन धर्म की परिभाषा, हर जीव को कहा एक परिवार का हिस्सा, नॉनवेज खाने वालों को दे डाली नसीहत
19 दिनों से क्यों कुछ नहीं खा पा रहे हैं 'तारक मेहता' के सोढ़ी, हॉस्पिटल के बेड से शेयर की ऐसी वीडियो, देख फैंस के छूटे पसीने
'मक्का-मदीना में हिंदू नहीं जा सकता तो कुंभ में मुस्लिम क्यों?', कन्हैया मित्तल ने मुस्लमानों से कही ऐसी बात, तहलका तय है
अनु मलिक ने ‘महाकुंभ का महामंच’ में अपने गानों से बांधा समा, कहा- संगीत के जरिए करता हूँ देश की सेवा
1 दिन के लिए भिखारी बन गया ये शख्स, इधर-उधर घूमकर मांगने लगा पैसे, कमाई देख पीट लेंगे माथा
'6000 रुपये', यूट्यूबर की रशियन पत्नी के साथ हुई घिनौनी हरकत, Video देखकर दहल गए फैंस, देखें गंदा कमेंट करने वाले का चेहरा
India News(इंडिया न्यूज़), Karanvir Bohra, दिल्ली: टीवी जगत के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने नागिन से लेकर बिग बॉस तक अपनी पेशकश से सभी का दिल जीत है। बता दे की एक्टर तीन बेटियों के पिता है लेकिन उसके बावजूद भी अपनी स्टाइल की वजह से वह चर्चा में बने ही रहते हैं। वही इन दोनों एक्टर टीवी शो ‘सौभाग्यवती भव 2’ में निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं अब करणवीर को लेकर शो से हैरान करने वाली खबर सामने आई है।
बता दे की शो के सेट से खबर सामने आई है कि करणवीर को शूटिंग के दौरान चोट लग गई है। वही हादसें के बाद एक्टर ने अपने फैंस को बताया कि वह बिल्कुल ठीक है और सब कुछ ऐसे ही चलता रहता है। बता दे कि यह हादसा तब हुआ था जब करणवीर सेट पर कालीन पर दौड़ रहे थे लेकिन उनके गिरने के बाद प्रोडक्शन टीम ने तुरंत शूटिंग रोक दी थी और डॉक्टर को भी बुलाया रिपोर्ट के मुताबिक करणवीर बोहरा को घुटने और हाथ में चोट लगी है।
अपनी चोट के हादसे पर करणवीर ने बताया कि यह सीन राघव के बारे में था। जो मेरी बेटी को मारने की कोशिश कर रहा था, इसलिए मुझे दौडकर आना पड़ा। वहीं कालीन थोड़ा फस्तान भरा था इसलिए मैं उस पर फिसल गया। जिसकी वजह से मेरी उंगलियों, हाथ और घुटने में चोट आ गई। एक्टर ने भी बताया कि ये काफी दर्दनाक है यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे उनका बिग बॉस में घुटने पर चोट लगी थी।
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जब मैं गिरा तो मेरी पत्नी वहीं बैठी थी। उसने सोचा कि वहा क्या फिल्मी किरदार है। एक्टर बोले कि उन्हें लग रहा था कि अभी भी टेक जारी है। लेकिन जब उसने लोगों को दौड़ते हुए देखा तो उसे एहसास हुआ कि कुछ गलत हुआ है। बता दो कि मैं आप शूटिंग में वापस आ चुका हूं क्योंकि टेलीविजन की जिंदगी ऐसी ही होती है, वह कभी रुकती नहीं है, उसे आगे बढ़ते रहना है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.