India News (इंडिया न्यूज़),Actor Karanvir Bohra , दिल्ली: टीवी एक्टर करणवीर बोहरा टेलीवीजन स्क्रीन पर चॉकलेटी बॉय का किरदार निभाना नहीं चाहते। हाल ही मे एक बातचीत में अभिनेता ने अपने नेगेटिव रोल के उपर बात की हैं। अभिनेता ने कहा की उनपर नेगेटिव रोल ही सुट करता हैं। बताया जा रहा हैं कि एक्टर को जल्द ही टीवी शो ‘सौभाग्यवती भव’ के सीक्वल में देखा जा सकता हैं। मीडिया से बातचीत में करणवीर ने बताया कि उन्होने शो के मेकर्स से रिकवेस्ट की थी कि उन्हें चॉकलेटी बॉय का रोल नहीं चाहिए। एक्टर मे आगे बताया कि उन्हें आगे भी इसी तरह के रोल करने हैं। और उनपर ऐसे ही किरदार जंचते हैं ।

शो की तारिफ में अभीनेता के विचार

बातचीत में अभिनेता आगे कहते हैं, ‘इस किरदार का अंदाज और एट्टीट्यूड वही पुराना है और साथ ही स्क्रिप्ट और कहानी कमाल की है। इस बार के किरदार में काफी मैच्योरिटी है। शो के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि इस शो के दौरान आपको कई नई चीछे देखने को मिलेगी। उन्होनें कहा की मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि ये एक फिर से कल्ट साबित होगा।’

विराज का किरदार मेरे लिए बहुत मायने रखता हैं- करणवीर

बातचीत के दौरान, एक्टर ने कहा की उन्होंने बिना कुछ सवाल किए ही मेकर्स को इस सीक्वल के लिए हामी भर दी थी। वे कहते हैं, ‘मेकर्स ने मुझे कॉल किया और जैसे ही उन्होंने सौभाग्यवती भव 2 का जिक्र किया, तो मैंने उन्हें वहीं रोक दिया और तुरंत शो के लिए हामी भर दी। मैंने उनसे ये भी नहीं पूछना जरुरी नहीं समझा कि आपने किस वजह से कॉल किया। उन्होंने मजाक में कहा कि वह मुझे रिप्लेस कर रहे हैं जोकि मुझे पता था कि ऐसा बिलकुल नहीं हैं। ये शो और विराज का किरदार मेरे लिए काफी मायने रखता है।’

 

ये भी पढ़े –