India News (इंडिया न्यूज़), 16 Years Complete of Jab We Met: हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) में एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने धमाल मचाया था। ये फिल्म 26 अक्टूबर 2007 को रिलीज हुई इमतियाज अली की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही। इस फिल्म की कहानी, डायलॉग्स और दमदार गानें आज भी लोगों की जुबान पर हैँ। इस फिल्म में शाहिद और करीना की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब प्यार दिया।
बता दें कि फिल्म ‘जब वी मेट’ को अब 16 साल पूरे हो गए हैं। हाल ही में, करीना कपूर ने बताया कि वो ये फिल्म नहीं करना चाहती थीं, लेकिन शाहिद कपूर के मनाने पर उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए हामी भरी थी।
इस वजह से ‘जब वी मेट’ नहीं करना चाहती थी करीना कपूर
आपको बता दें कि फिल्म ‘जब वी मेट’ करने से पहले करीना करीब डेढ़ साल तक फिल्मों से दूर थीं। इस बीच उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को करने से मना कर दिया था। इसके पीछे की वजह उन्होंने अपने लिए एक बेहतर फिल्म तलाश बताई। इसी बीच इमतियाज अली ने उन्हें अपनी फिल्म ‘जब वी मेट’ के लिए अप्रोच किया, लेकिन करीना कपूर ने इस फिल्म के लिए भी मना कर दिया था। क्योंकि उस वक्त इमतियाज अली नए थे और उनकी सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था ‘सोचा ना था’ (2005)।
शाहिद कपूर ने किया था राजी
इसके बाद एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने खुलासा किया थी कि ये उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर थे, जिन्होंने बेबो को फिल्म करने के लिए राजी किया था। करीना ने कहा था, “इम्तियाज ने शाहिद को फोन किया और फिल्म के बारे में बताया। हम इम्तियाज़ को जानते भी नहीं थे, क्योंकि उन्होंने अभी ‘सोचा ना था’ बनाई थी। मैंने फिल्म नहीं देखी थी, मुझे लगता है कि शाहिद ने फिल्म देखी थी। मुझे कभी नहीं लगा था कि यह फिल्म आइकॉनिक बन जाएगी।”
शाहिद और करीना ने किया था सालों तक डेट
बता दें कि शाहिद कपूर और करीना कपूर ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया है, लेकिन कहा जाता है कि ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान उनके रिश्ते में दरार आ गई थी और इस फिल्म के बाद दोनों अलग हो गए थे।
Read Also:
- Aayush Sharma Birthday: आयुष शर्मा ने मालदीव में मनाया जन्मदिन, शेयर की तस्वीरें (indianews.in)
- अनाउंस हुआ 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सीक्वल, अमिताभ बच्चन की Khakee और कंगना रनौत की Tanu Weds Manu मचाएगी तहलका (indianews.in)
- Kangana Ranaut Wedding: जल्द शादी करना चाहती हैं कंगना रनौत, खुलासा कर कहा- ‘अच्छा होगा अगर…’ (indianews.in)