संबंधित खबरें
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood Actresses Karwa Chauth Celebration: आज देशभर में महिलाएं अपना खास त्योहार करवा चौथ मना रही हैं। बता दें कि इस फिल्म इंडस्ट्री में भी इसकी चहल-पहल देखने को मिल रही हैं। शिल्पा शेट्टी से लेकर कियारा आडवाणी समेत कई एक्ट्रेसेस ने अपने पतियों के लिए ये व्रत रखा है। इसके अलावा कई एक्ट्रेसेज ने अपनी सरगी की फोटोज और वीडियो भी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है।
हर साल की तरह इस साल भी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। शिल्पा ये व्रत पूरे रीति-रिवाजों से मनाती हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी सरगी की झलक दिखा रहीं हैं। जो उन्हें सुबह करीब 4 बजे अपनी सास से मिली थी। सरगी में शिल्पा को घेवर, मिठाई से लेकर सोलह श्रृंगार का सामान मिला है।
टीवी और साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) भी शादी के बाद आज अपना पहला करवा चौथ मना रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सरगी और मेहंदी की खास फोटोज शेयर की है। हंसिका लाइट पिंक सूट पहने अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की सरगी की बात करे तो उन्हें सास से लाल चुड़िया, साड़ी-सूट और मिठाई भी मिली है। इसी के साथ उन्होंने फैंस को करवा चौथ की शुभकामनाएं दी है।
फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygal) ने भी इसी साल शादी रचाई थी। वह भी शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट कर रही है। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने हाथों पर पति के नाम की मेहंदी भी लगवाई है। करवा चौथ की पहली सरगी में एक्ट्रेस को खीर-मिठाई, मिट्ठी-पापड़ी जैसी चीजें मिली।
एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) ने इसी साल फरवरी में डायरेक्ट अभिषेक पाठक संग सात फेरे लिए थे। आज शिवालिका ओबेरॉय भी अपना पहला करवा चौथ मना रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपनी मेहंदी और सरगी की एक झलक फैंस के साथ साझा की है।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.