India News (इंडिया न्यूज़), Katrina Kaif Durga Puja: बी-टाउन में हर त्योहार जोर-शोर से मनाया जाता है। इन दिनों फिल्मी गलियारों में दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। जबसे दुर्गा पूजा का आगाज हुआ है, सेलिब्रिटीज दुर्गा पूजा पंडाल में माता रानी का आशीर्वाद लेने पहुंच रहें हैं। बता दें कि रुपाली गांगुली से लेकर सुमोना चक्रवर्ती और बिपाशा बासु समेत कई सितारे दुर्गा पूजा में शामिल हुए। अब नवमी के मौके पर एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आईं।
आपको बता दें कि महानवमी के मौके पर ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की जोया उर्फ कटरीना कैफ मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पंडाल पहुंचीं। दुर्गा पूजा पंडाल में कटरीना ने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के साथ फोटो भी खिंचवाईं। इस दौरान कटरीना पीली कलर की साड़ी में गजब ढहा रही हैं।
कटरीना कैफ ने गोल्डन बॉर्डर वाली येलो कलर की प्लेन साड़ी पहनी थी, जिसे एक्ट्रेस ने सेमी स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था। कटरीना ने अपने लुक को बहुत सिंपल रखा था। कानों में चांद बालियां और खुले बाल के साथ लाल बिंदी और कम मेकअप में कटरीना की अदाएं फैंस का दिल चुराने के लिए काफी थीं।
रानी मुखर्जी पिंक और स्किन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रानी ने अपने हेयर बन में गजरा लगाया था और साड़ी से मैचिंग डबल लेयर्ड ज्वेलरी सेट पहना था। मांग में सिंदूर और न्यूड मेकअप में रानी की सुंदरता देखने लायक थी।
रानी मुखर्जी के साथ कटरीना पोज देती नजर आ रहीं हैं। इसके अलावा काजोल (Kajol) भी रानी मुखर्जी के साथ पोज देती दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रानी मुखर्जी और काजोल आपस में बात करते हुए दिखाई दे रही हैं। इसके बाद दोनों साथ में मिलकर कैमरा के सामने पोज भी दे रहीं हैं। राम नवमी के मौके पर दोनों ही एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं।
एक दूसरी वीडियो में रानी मुखर्जी एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ भी दुर्गा पूजा पंडाल में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में जया बच्चन भी हंसते हुए कैमरा को पोज दे रही हैं।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…