India News(इंडिया न्यूज़), Katrina-Sam Bahadur, दिल्ली: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सैम बहादुर आज सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है और सिनेमा घरों की तरफ अपना रुझान ले जा रहे हैं। इसी चीज बता दे की विक्की कौशल की पत्नी यानी की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने फिल्म को लेकर अपना पहला रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। एक्ट्रेस ने सैम बहादुर में पति विक्की कौशल की तस्वीर को शेयर करते हुए लंबा चौड़ा नोट भी लिखा।
कैटरीना ने शेयर किया फर्स्ट रिव्यू
बता दें की हाल ही में कैटरीना ने विक्की कौशल के साथ सैम बहादुर की स्क्रीनिंग में पहुंचे थी। गुरुवार को एक्ट्रेस पति के साथ की तस्वीर खिंचवाते हुए नजर आए जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए। वही 1 दिसंबर यानी कि आज फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। जो एक बायोग्राफिकल वॉर बेस्ड ड्रामा है। वही फिल्म की तारीफ में कैटरीना ने नोट लिखा जिसमें वह कहती हैं, “विक्की कौशल ने सैम बहादुर के रूप में एक ऐसा प्रदर्शन किया है। जिसे याद किया जाएगा और ध्यान दिया जाएगा कि अभिनेता ने किरदार के लिए खुद को कितना बदल”
पति की परफॉर्मेंस को बताया यादगार
कैटरीना ने अपने नोट में लिखा, “मेघना गुलज़ार इतनी काव्यात्मक सुंदर क्लासिक फिल्म है, जो दूसरे युग में ले गई है.. आप उनकी कहानी को बताने का जुनून और हर शॉट में विस्तार पर ध्यान देख सकते हैं.और सैम !!!…..ग्रेस, हिरोज्म एंड ग्रीट, क्या परफॉर्मेंस है, फ्लॉलेस, मैं हैरान हूं, आप बहुत इंस्पायरिंग हैं, अपने क्रॉफ्ट के प्रति बेहद शानदार अभिन्न तरीके से सच्चे हैं, आपको स्क्रीन पर अपनी चमक बिखेरते हुए देखकर बहुत गर्व महसूस हुआ। मैंने पिछले साल आपको खुद को इस फिल्म में डालते और सैम में बदलते देखा है. याद रखी जाने वाली परफॉर्मेंस”
ये भी पढ़े:
- Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस में पक्की दोस्ती में आई दरार, मन्नारा की वजह से हुई लड़ाई
- Chhattisgarh Exit Poll 2023: सत्ता में वापस आएगी कांग्रेस? जानें क्या कहता है एग्जिट पोल
- AIIMS: एम्स की रिपोर्ट का दावा, सिगरेट न पीने वालो को…