India News (इंडिया न्यूज), Kesari Chapter 2 Teaser: बॉलीवुड में अपने नाम से ही तहलका मचाने वाले अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ का टीजर रिलीज हो गया है। ये फिल्म अगले महीने रिलीज होगी। फिल्म का टीजर सोमवार को सामने आया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभाएंगे। केसरी 2 का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की कहानी अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं से प्रेरित है। ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ का टीजर 1 मिनट 39 सेकंड लंबा है। शुरुआती 30 सेकंड तक टीजर में कुछ नहीं दिखता, लेकिन गोलियों की आवाज और लोगों की दिल दहला देने वाली चीखें सुनी जा सकती हैं। इसके बाद अक्षय कुमार की एंट्री होती है और वह वकील के गेटअप में नजर आते हैं।
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सर सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जो एक निडर वकील थे, जिन्होंने इस राष्ट्रीय त्रासदी के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ खड़े होकर लड़ाई लड़ी थी। टीजर के आखिर में एक डायलॉग सुनाई देता है, ‘यह मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो।’ ‘केसरी चैप्टर 2’ के टीजर ने लोगों के अंदर फिल्म के लिए उत्सुकता जगा दी है।
Kesari Chapter 2 Teaser
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की कहानी पुष्पा पलट और रघु पलट की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार एक बार फिर दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं। धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव ने ‘केसरी चैप्टर 2’ को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। टीजर से साफ है कि यह देशभक्ति से भरी फिल्म होगी। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार के पास फिलहाल ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘भूत बंगला’ जैसी हिंदी फिल्में हैं, जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।