Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > ‘लहंगा में मीटर 2’…. Khesari Lal Yadav के नए गाे ने यूट्यूब पर उड़ा डाला गर्दा! रक्षा गुप्ता के ठुमकों ने फैंस के दिलों पर चलाई छुरियां

‘लहंगा में मीटर 2’…. Khesari Lal Yadav के नए गाे ने यूट्यूब पर उड़ा डाला गर्दा! रक्षा गुप्ता के ठुमकों ने फैंस के दिलों पर चलाई छुरियां

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘लहंगा में मीटर 2’ (Lahanga Me Meter 2) आज रिलीज किया गया है, जो अब पूरे इंटरनेट पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. गाने के लिरिक्स लोगों को बेहद पसंद आ रहा हैं. वहीं गाने में रक्षा गुप्ता के ठुमकों ने सभी फैंस को घायल कर दिया है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 19, 2025 15:08:30 IST

Mobile Ads 1x1

New Bhojpuri Song Lahanga Me Meter 2 Released: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, लोग उनकी अदाकारी के दीवाने हैं, इसके अलावा फैंस खेसारी की दिल छू जाने वाली अवाज को भी बेहद पसंद करते हैं. यही वजह हे कि जब भी एक्टर का कोई गाना रिलीज होता है, तो वो यूट्यूब पर छा जाता है. ऐसे ही खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘लहंगा में मीटर 2’ आज रिलीज हुआ है, जो अब यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है, लोग इस गानों को बेहद प्यार दे रहे हैं. 

खेसारी लाल यादव  का नया गाना ‘लहंगा में मीटर 2’ ने मचाया तहलका

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव  (Khesari Lal Yadav)  का नया गाना ‘लहंगा में मीटर 2’  (Lahanga Me Meter 2) को आज ‘ West Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में एक्ट्रेस एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. गाने में रक्षा गुप्ता के जबरदस्त ठुमके फैंस के दिलों पर छुरियां चला रहे हैं. ‘लहंगा में मीटर 2 का म्यूजिक और वाइब बेहद कमाल की है. गाने में प्यार और मस्टी कुटकुट कर भीरी है. गाने ‘लहंगा में मीटर 2’ में फैंस खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता की जोड़ी को बेहद पसंद कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी गाने को रिलीज किये बस कुछ ही घंटे हुए है, लेकिन अब ये सोशल मीडिया और यूट्यूबर पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है, लोग इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं. इसके अलावा गाने के कमेंट सेक्सशन में ढेरों लाइक और कमेंट भी कर रहे है और जमकर तारिफें कर रहे हैं. 

खेसारी लाल यादव ने ‘लहंगा में मीटर 2’ को दी अपनी अवाज 

भोजपुरी गाने ‘लहंगा में मीटर 2’  (Lahanga Me Meter 2) को खेसारी लाल यादव  (Khesari Lal Yadav)  ने खूद अपनी अवाज में गाया है और उनका साथ शिल्पी राज ने दिया ह. गाने के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी और विनय विनायक ने लिखे और और गाने को जबरदस्त म्युजिक भी इन्होंने ही दिया है. गाने को डायरेक्टर और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा ने किया है. वही डीओपी सुनील और रंजन है.

MORE NEWS