India News (इंडिया न्यूज़), Kiara’s Karwa Chauth, दिल्ली: बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल माने जाने वाले सिद्धार्थ और कियारा कि जोड़ी को लाखों फैंस पसंद करते है। सोशल मीडिया पर फैंस यह भी कहते नजर आते है कि ये कपल बिलकुल परफेक्ट है। क्योकि इनमें वो हर बात है जो एक अच्छे लाइफ पाटनर में होनी चाहिए। वहीं इस साल कपल अपना पहला करवा चौथ मनाने वाला है। जिसकी खुशी को उनके चेहरे पर देखा जा सकता है। ऐसे में हाल में ही कपल को एक साथ स्पॉट किया गया है।
पहले करवा चौथ के लिए निकले कपल
बता दें कि ये प्यारे जोड़े सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को रविवार सुबह मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था, वही उस यात्रा को देखते हुए अटकले लगाए जा रहे है कि वह दिल्ली में सिद्धार्थ के घर जा रहे थे। तक कपल अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट कर सके।
हवाई अड्डे पर, कियारा और सिद्धार्थ सफेद लुक में दिखे और उन्होंने मुस्कुराते हुए मीडिया को पोज दिए। इस दौरान उन्होंने हाथ पकड़ हुए थे। जिसके बाद से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
कैसा था कपल का लुक
उनके लुक के बारे में बात करे तो, सिड ने एक स्मार्ट सफेद स्वेटशर्ट चुना और इसे फीके पैंट और नीले जूते के साथ कैरी किया था। दूसरी ओर, कियारा ने सफेद क्रॉप टॉप के साथ फ्लेयर्ड ब्लू पैंट और स्टाइलिश टोपी पहनी हुई थी।
शेरशाह के लिए मिला अवॉर्ड
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की ‘शेरशाह’ को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में प्रतिष्ठित स्पेशल जूरी अवॉर्ड मिला। वहीं काम के मोर्चे पर, कियारा अपने अगले प्रोजेक्ट ‘गेम चेंजर’ के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें राम चरण मुख्य भूमिका में हैं। जबकि, सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म ‘योद्धा’ पाइपलाइन में है, उसके बाद रोहित शेट्टी की भारतीय पुलिस बल भी उनके पास है।
ये भी पढे़:
- Varun-Lavanya: वरुण-लावण्या के कॉकटेल नाइट की तस्वीरें आई सामने, आज है शादी
- Rajasthan Election 2023: कांग्रेस से क्यों रूठे पायलट के राम-लखन! बताई बड़ी वजह
- UP: दिल्ली NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर बढ़ी SC की चिंता, 5 राज्यों से मांगी स्टेटस रिपोर्ट