होम / Rajasthan Election 2023: कांग्रेस से क्यों रूठे पायलट के राम-लखन! बताई बड़ी वजह

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस से क्यों रूठे पायलट के राम-लखन! बताई बड़ी वजह

Rajesh kumar • LAST UPDATED : October 31, 2023, 11:48 am IST

India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आपसी मनमुटाव देखने को मिल रहा है। ये मनमुटाव ही पार्टियों के बीच सेंधमारी की वजह बन रही है। इसी बीच खबर आया कि हाल ही में कांग्रेस के सचिन पालयट गुट के दो वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पिछले दिनों सोमवार को कांग्रेस नेता पंडित सुरेश मिश्रा ने बीजेपी का दामन थाम लिया। कांग्रेस के लिए ये नई बात नहीं है कि सचिन पायलट गुट के कांग्रेस दिग्गज ने पार्टी छोड़ी हो। बता दें, इससे पहले हाल ही में ज्योति खंडेलवाल ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा लिया।

अगल होने के पीछे बड़ी वजह

पंडित सुरेश मिश्रा ने कांग्रेस से अगल होने पर सवालों और जबाव से निकलने के लिए बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा की कोई ये बात नहीं पूछ रहा कि सचिन पायलट को किस तरह कांग्रेस ने नजरअंदाज किया हुआ है। ऐसे में मेरे पास कोई दुसरा विकल्प नहीं था। हालांकि, सुरेश मिश्रा इससे पहले सांगानेर सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं और वे इस बार भी यहीं से कांग्रेस की टिकट पर अपनी दावेदारी कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें मौका नहीं दिया बल्कि उसके जगह पर कांग्रेस ने यहां से इस बार पुष्पेंद्र भारद्वाज को मौका दिया है।

दरअसल, पंडित सुरेश मिश्रा पायलट के कट्टर समर्थकों में से एक थे। वे फिलहाल सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। गहलोत और पालयट खेमे के बीच उठाव-पटक के वक्त उन्होंने सचिन पालयट के जमकर समर्थन किया था।

यह भी पढ़ेंः-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT