India News (इंडिया न्यूज़), Kiara Advani and Sidharth Malhotra 1st Wedding Anniversary: बॉलीवुड के पावर कपल में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज यानी 7 फरवरी को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मना रहें है। बता दें कि बीते साल 2023 में राजस्थान, जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिड और कियारा ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। इस शाही शादी को बेहद प्राइवेट रखा गया था। शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने अपने जयमाला का वीडियो शेयर कर शादी की घोषणा की थी, जो महीनों तक चर्चा में रहा था। वहीं, अब कपल शादी की पहली सालगिरह मना रहा है।
इस कपल की शादी को आज पूरा एक साल हो गया है। इस खास मौके पर सिड और कियारा के फैंसे से लेकर तमाम सेलेब्स कपल को फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी का विशेस भेज रहे हैं। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी धर्मपत्नी कियारा आडवाणी को शादी की पहली सालगिरह का बधाई देते हुए एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सिद्धार्थ ने कियारा के लिए किया ये खास पोस्ट
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शादी की पहली सालगिरह के मौके पर अपनी धर्मपत्नी कियारा आडवाणी के लिए खास पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सिद्धार्थ और कियारा घुड़सवारी करते नजर आ रहें हैं। इस फोटो में ये कपल ट्वीनिंग करते दिख रहा है।
इस पोस्ट को शेयर करने के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “यह यात्रा या गंतव्य नहीं है, यह कंपनी है जो मायने रखती है, जीवन नामक इस पागल सवारी पर सबसे अच्छा साथी होने के लिए धन्यवाद। #HappyAnniversaryMyLove” और इसके साथ किस और हार्ट इमोजी शेयर किए हैं। सोशल मीडिया पर कियारा और सिड की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहें हैं।
इस तरह दोनों की हुई थी पहली मुलाकात
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी भले शेरशाह की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी, लेकिन इनकी पहली मुलाकात लस्ट स्टोरी के सेट पर हुई थी। जहां दोनों ने पहली बार एक-दूसरे को देखा था। इसके बाद इनकी जोड़ी फिल्म शेरशाह के लिए फाइनल कर दी गई। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कॉफी विद करण में एक बार खुलासा किया था कि कियारा आडवाणी से मिलने के लिए वो बॉलीवुड की पार्टियों को चुनते थे, जहां किसी को उन पर शक न हो।
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी के लिए वैलेंटाइन वीक को चुना। साल 2023 में रोज डे के मौके पर 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की।
Also Read:
- कृष्णा अभिषेक ने बहन Arti Singh की शादी पर लगाई मुहर, बताया इस खास शख्स को भेजा जाएगा पहला निमंत्रण
- शादी से पहले जिम में पसीना बहाती दिखी Rakul Preet Singh, खुद को फिट रखने के लिए उठाया 100 किलो वेट
- Kiara-Sidharth 1st Wedding Anniversary: बीमार होने के बावजूद कियारा से मिलने आए थे सिड, फिर कुछ इस तरह किया था प्रपोज़