India News (इंडिया न्यूज़), Koffee With Karan 8, Kiara Advani and Vicky Kaushal: ‘कॉफी विद करण का सीजन 8’ (Koffee With Karan 8) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस शो में अब तक कई सेलेब्स बतौर गेस्ट बनकर आए हैं और कई शॉकिग स्टेटमेंट्स भी इस शो के जरिए सामने आए हैं। अब इस शो में जो नए गेस्ट आने वाले हैं वो 2 टैलेंटेड एक्टर्स हैं, जो साथ में काम कर चुके हैं। दोनों पहली बार साथ में शो में आने वाले हैं, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani)।
नए गेस्ट के तौर पर कियारा और विक्की आएंगे नजर
आपको बता दें कि फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ में साथ में काम कर चुके कियारा आडवाणी और विक्की कौशल अब शो में अपनी केमिस्ट्री से फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि दोनों ने गुरुवार को शूटिंग की। दोनों ने सेट पर बहुत मस्ती की और ये शो काफी एंटरटेनिंग होने वाला है।
कटरीना कैफ आईं मिलने
इसके साथ बताया गया कि एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) उस वक्त उसी बिल्डिंग में प्रेस इंटरव्यू दे रही थीं। वो अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए इंटरव्यू देने आईं थी। वो अपने पति विक्की कौशल से मिलने आईं। दोनों ने कुछ देर साथ मे टाइम भी स्पेंड किया।
शो के चारों एपिसोड रहे सुर्खियों में
‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के बारें में बात करें तो अब तक इस शो के 4 एपिसोड आ चुके हैं। सबसे पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आए थे। इस शो में दीपिका ने रणवीर के साथ रिलेशनशिप पर ऐसे स्टेटमेंट दिए, जिसके बाद वो काफी ट्रोल हुईं। इसके बाद सनी और बॉबी देओल वाले एपिसोड में दोनों भाई ने इंडस्ट्री को लेकर शॉकिंग स्टेंटमेंट दिए। फिर सारा अली खान और अनन्या पांडे आए, जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की।
इसके बाद बतौर गेस्ट बनकर आईं आलिया भट्ट और करीना कपूर। दोनों ने अपने-अपने पति और बच्चों को लेकर बात की। इसके अलावा करीना ने करण को उनके ही शो में ट्रोल कर दिया। अब आने वाले शो के एपिसोड में कियारा आडवाणी और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं।
Read Also:
- Animal: दुबई के बुर्ज खलीफा पर दिखेंगे Ranbir Kapoor, दिखाई जाएगी ‘एनिमल’ की एक झलक (indianews.in)
- Kangana Ranaut ने Virat Kohli की परफॉर्मेंस को लेकर की तारीफ, Sachin का रिकॉर्ड तोड़ने पर कही ये बात (indianews.in)
- Tiger 3: ‘टाइगर 3’ पर आया Vicky Kaushal और ससुर का रिएक्शन, Katrina Kaif ने किया खुलासा (indianews.in)