संबंधित खबरें
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
India News (इंडिया न्यूज़), Koffee With Karan 8, दिल्ली: कॉफी विद करण का सीजन 8 लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शो का पहला एपिसोड अब स्ट्रीम कर दिया गया है। जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह साथ में नजर आए थे। इस एपिसोड के अंदर दीपिका और रणबीर अपनी शादी, पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते नजर है। जब रणबीर ने दीपिका से पहली मुलाकात का जिक्र किया और बताया कि उनकी मुलाकात कैसे हुई थी। तो लोगों को यह काफी अटपटा लगा। जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर रणवीर काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं।
शो में दीपिका के साथ पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए रणवीर ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली के घर वर्सोवा में हुई थी। रणवीर ने बताया कि जब वह भंसाली के घर में रामलीला की स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए गए थे। तो वह टेबल के पास बैठे थे और दरवाजा सामने था संजय लीला भंसाली समुद्र के पास रहते हैं। तो जैसे ही दरवाजा खुला और समुद्र की हवा अदंर आई इशके साथ ही दीपिका ने व्हाइट चिकनकारी पहना हुआ था वह सादगी में मूरत की तरह लग रही थी।
Ranveer bhai thodi toh script change kar leta 😂😂😂
Anushka's expressions are 🔥she knows he is talking all crap 😂😂 https://t.co/Lee2gj1554— Jiya 🧡 (@jiyarejiyaaa) October 26, 2023
रणबीर के स्टेटमेंट के बाद से ही अनुष्का के साथ उनके शो में आने का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें भी वह अपनी और अनुष्का की पहली मुलाकात के बारे में बताते हैं। वीडियो में रणवीर बताते हैं कि अनुष्का से उनकी पहली मुलाकात यशराज फिल्म्स के ऑफिस में हुई थी।
Ladies & gentlemen,#RanveerSingh, the greatest wattpad story writer of our generation.🔥🫰#KoffeeWithKaran8 #KoffeeWithKaran #KoffeeWithKaranS8 pic.twitter.com/gJPjQQzAac
— Raymond. (@rayfilm) October 26, 2023
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यूजर्स ने कॉफी विद करण का पुराना वीडियो भी शेयर किया है। लोग उसे पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। जिसमें से एक यूजर ने लिखा, ‘रणवीर भाई थोड़ी तो स्क्रिप्ट चेंज कर लेते, अनुष्का के एक्सप्रेशन देखकर लग रहा है कि क्या फालतू बोल रहा है’ वही दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘लेडीज एंड जैंटलमैन रणवीर सिंह हमारे जनरेशन के शानदार स्टोरी राइटर है’
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.