संबंधित खबरें
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
अकेले बैठकर अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' देखने को मजबूर हुए रामचरण! ऑडियंस के लिए तरस रही फिल्म
इस मशहूर एक्टर का 44 की उम्र में निधन, फ्लैट में 1 दिन बाद मिली लाश, सदमे में परिवार
कबूतर की बीट ने फेर दिया सैफ के हमलावर के मसूबों पर पानी, वरना हो जाता बड़ा कांड
200 साल पुराना नेकलेस, सोने की तारों से जड़ी साड़ी…ट्रंप की डिनर पार्टी में Nita Ambani का रॉयल लुक देख खूबसूरती के कायल हुए लोग
India News (इंडिया न्यूज़), Konkona Sen Sharma on Not Watching Ramayan Mahabharat: ‘वेक अप सिड’, ‘आजा नचले’, ‘गिल्टी’, ‘एक थी डायन’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) उम्दा अभिनेत्रियों में से एक हैं। वो बतौर डायरेक्टर भी हिंदी सिनेमा में एक नया मुकाम हासिल कर रहीं हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनकी मां उन्हें रामायण और महाभारत शोज देखने से मना करती थीं।
‘वेक अप सिड’ फेम एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने खुलासा किया है कि उनकी मां अपर्णा सेन आखिर क्यों रामायण और महाभारत देखने से मना करती थीं। कोंकणा ने कहा, “मुझे रामायण और महाभारत देखने की इजाजत नहीं थी। उन्होंने (मां) जोर देकर कहा कि मैं पहले महाकाव्यों को पढ़ूं। मां ने कहा कि इन महाकाव्यों का पहला प्रदर्शन किसी और की कल्पना से नहीं होना चाहिए। ये आपकी अपनी कल्पना से होनी चाहिए।”
कोंकणा ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें कभी भी मेनस्ट्रीम की हिंदी और बंगाली फिल्में देखने की अनुमति नहीं दी। उन्हें अमेरिकी सोप ओपेरा जैसे ‘द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल’ या ‘सांता बारबरा’ भी देखने के लिए मनाही थी।
कोंकणा सेन शर्मा ने आगे बताया कि उनकी मां की वजह से एक्ट्रेस ने किताबों में मन लगाया और उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब वो बच्ची थीं, तब भी उनकी मां उन्हें एडल्ट की तरह ट्रीट करती थीं। स्पेस और प्राइवेसी से कोंकणा को आगे बढ़ने में मदद मिली।
महज 4 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली कोंकणा सेन शर्मा ने कईं बॉलीवुड फिल्में की हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस को ‘कुत्ते’ में देखा गया था। उन्होंने ‘लस्ट स्टोरीज 2’ का निर्देशन भी किया है। कोंकणा अब फिल्म मेकर भी बन गई हैं, जिन्होंने हिंदी से लेकर बंगाली फिल्मों का निर्माण किया है।
कोंकणा सेन शर्मा की पर्सनल लाइफ की बारे में बात करें तो कोंकणा ने एक्टर रणवीर शौरे से साल 2010 में शादी की थी, जिनसे उनका 2020 में तलाक हो गया था। उनका एक बेटा भी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.