ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / कोरियन आर्टिस्ट ने चोरी का लगाया आरोप, Kalki 2898 AD के इस फेमस सीन को बिना अनुमति के किया कॉपी -IndiaNews

कोरियन आर्टिस्ट ने चोरी का लगाया आरोप, Kalki 2898 AD के इस फेमस सीन को बिना अनुमति के किया कॉपी -IndiaNews

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : June 13, 2024, 7:09 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कोरियन आर्टिस्ट ने चोरी का लगाया आरोप, Kalki 2898 AD के इस फेमस सीन को बिना अनुमति के किया कॉपी -IndiaNews

Kalki 2898 AD

India News (इंडिया न्यूज़), Kalki 2898 AD Makers Stole Scene From a Korean Artist Work: प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘कल्कि-2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। फिल्म में जहां प्रभास ‘भैरव’ तो वहीं अमिताभ बच्चन फिल्म में ‘अश्वत्थामा’ का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा छोटे से ट्रेलर में दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी (Disha Patani) का भी पावरफुल रूप दिखाया गया है।

बता दें कि ट्रेलर में लोगों को VFX से लेकर सभी का काम काफी पसंद आया हैं। हालांकि, ट्रेलर में दिखाया गया एक सीन देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हो गए हैं। उनका कहना है कि कल्कि का ये इम्पोर्टेंट सीन कोरियन आर्टिस्ट का काम है, जिसे मेकर्स ने अपनी फिल्म में VFX की मदद से दर्शाया है।

कल्कि के इस सीन को लेकर गुस्से में आए लोग

आपको बता दें कि मार्वल स्टूडियोज, डिज्नी, वॉर्नर ब्रदर और नेटफ्लिक्स एनिमेशन की फिल्मों में अपना आर्ट वर्क दिखाने वाले कोरियन आर्टिस्ट सुंग चोई ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें एक उनका किया गया वर्क है और दूसरा कल्कि के ट्रेलर में दिखाया गया सीन है।

Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की उम्र में है इतने सालों का फासला, एक्ट्रेस के दुल्हे की है सिर्फ इतनी नेटवर्थ – India News

उन्होंने कल्कि 2898 एडी के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि बिना उनकी अनुमति के उनके काम को यूज किया गया है। अगर आपने कल्कि का ट्रेलर ध्यान से देखा होगा, तो शुरुआत में उसमें एक डिस्टोपियन शहर दिखाया गया है, जिसमें 2898 की दुनिया को दिखाया गया है। इसके साथ ही सुंग ने अपना आर्ट वर्क शेयर किया है, जो उन्होंने अब से 10 साल पहले क्रिएट किया था। इस स्क्रीनशॉट को देखने के बाद यूजर्स भी गुस्से से लाल हो गए हैं।

Kalki 2898 AD and Korean Artist

सोशल मीडिया पर यूजर्स का फूटा गुस्सा

कोरियन आर्टिस्ट सुंग चोई के इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर ने लिखा, ‘उन्हें सच में शर्म आनी चाहिए। सबसे दुखद बात ये है कि इस सीन को इंट्रो शॉट बनाया गया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये कितनी शर्मनाक बात है, ट्रेलर का पहला फ्रेम ही कॉपी किया गया है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि तुम उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की सोच रहे हो, क्योंकि ये बहुत गलत है।’

पेरिस में लव लॉक ट्रेडिशन फॉलो करती दिखीं Arti Singh, ताले पर लिखी ये चीज, देखें तस्वीरें – India News

बता दें कि फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आज यानी 13 जून को फिल्म से हाल ही में दिशा पाटनी का लुक सामने आया है।

Tags:

Deepika PadukoneIndia News EntertainmentindianewsKalki 2898 ADKalki 2898 AD CastKalki 2898 AD Release Datelatest india newsnews indiaPrabhastoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT