Kriti Sanon Gets UAE Visa
India News (इंडिया न्यूज़), Kriti Sanon Gets UAE Visa: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन (Kriti Sanon) को UAE की सरकार ने गोल्डन वीजा दिया है। बता दें कि शाहरुख खान के बाद अब कृति सैनन के नाम भी ये खिताब दर्ज हो गया है। इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सितारों को ये वीजा दिया जा चुका है। बता दें कि साल 2019 में कृति सैनन के गोल्डन वीजा की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसके बाद अब ये वीजा कृति सैनन को सौंप दिया गया है। इस वीजा के मिलने के बाद यहां लोग यहां पढ़ाई, व्यापार और लंबे समय तक रहने की योजना बना सकते हैं।
कृति सैनन से पहले बॉलीवुड के कई सितारों को गोल्डन वीजा मिल चुका है। UAE की सरकार ने इससे पहले शाहरुख खान, संजय दत्त, सानिया मिर्जा, बोनी कपूर, वरुण धवन, रणवीर सिंह, कमल हासन, मोहनलाल, दलकीर सलमान, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला, सुनील शेट्टी, नेहा कक्कड़, फराह खान, सोनू सूद और अमाला पॉल को इस वीजा दिया जा चुका है।
एक्ट्रेस कृति सैनन ने 10 साल में अपना खास मुकाम हासिल कर लिया है। साउथ सिनेमा से शुरू हुई कृति सैनन की ये जर्नी धड़ल्ले से जारी है। बीते साल कृति सैनन को उनकी फिल्म ‘मिमी’ के लिए उन्हें राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
Also Read:
Vaishno Devi Yatra: भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान कटरा में आपे…
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…