India News (इंडिया न्यूज़), Kriti Sanon in Theater Film Crew: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘क्रू’ हाल ही में 29 मार्च को रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है, बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, दो दिन में फिल्म ने 40 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में मेकर्स और फिल्म की कास्ट बेहद खुश है। हर शहर के थिएटर्स क्रू (Crew) की स्क्रीनिंग से भरपूर है। अब ऐसे में कृति सेनन अपने फैंस का रिएक्शन देखने के लिए थिएटर पहुंची, जिस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फैंस का रिएक्शन देखने थिएटर पहुंची कृति सेनन
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कृति सेनन ने रविवार, 31 मार्च को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फिल्म ‘क्रू’ पर दर्शकों का रिएक्शन जानने थिएटर पहुंचती है और उनसे खूब सारी बातें भी करती नजर आ रहीं हैं। इस दौरान कृति को दर्शकों के बीच एक पायलेट भी मिलते हैं, जिससे एक्ट्रेस मस्ती-मजाक में मांफी भी मांगती नजर आ रहीं हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “वो हंसे, मैं मुस्कुराया! यह प्यार मेरे पूरे क्रू के लिए है!! देवियो!! उड़ान भरी हुई है और यह प्यार और हंसी से भरी है।”
‘क्रू’ की स्टार कास्ट
फिल्म ‘क्रू’ में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के अलावा दिलजीत दोसांझ, कॉमेडियन कपिल शर्मा, सास्वता चटर्जी, राजेश शर्मा और कुलभूषण खरबंदा भी नजर आ रहें हैं। इस फिल्म का निर्देशन लूटकेस-फेम राजेश ए कृष्णन ने किया है। वहीं बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क बैनर के तहत इस फिल्म को बनाया गया है।