संबंधित खबरें
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
धोनी बन गए सेंटा तो खुशी से झूमे वरुण, बॉलीवुड पर कुछ इस तरह छाया क्रिसमस का खुमार
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
Christmas पर पैपराजी को फ्लाइंग KISS देते नजर आईं आलिया-रणबीर की नन्ही परी Raha, क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लगाई आग
सवि के विश्वास को पैरों तले रौंदकर आशका को चुनेगा रजत! तापसी से खरी-खोटी सुन गुस्से से तिलमिला जाएगा अर्श
इस फेमस सिंगर पर आगबबूला हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया अकाउंट पर किया ब्लॉक, बोले – 'पता नहीं क्या दिक्कत..'
India News (इंडिया न्यूज़), Kriti Sanon visits Siddhivinayak Temple, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों जमीन पर नहीं आसमान में चल रही है। एक्ट्रेस ने ऐसा कुछ हासिल कर लिया है जिसे बड़ी बड़ी एक्ट्रेस पाना चाहती है। जैसा की सभी जानते है कि कृति सेनन ने अपने एक्टिंग करियर में वो मुकाम हासिल किया है जिसकी कई लोग तम्मना करते है। बता दें कि इस बार 24 अगस्त को दिल्ली में हो रहे नेशनल फिल्म अवॉर्ड में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म मिमी के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता है। इश बार बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कृति सेनन और आलिया भट्ट ने अपनी फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता और अवॉर्ड को शेयर किया।
नेशनल अवॉर्ड को अपने नाम रने के बाद उनके परिवार और दोस्तों के बीच खुशी का माहौल है। इस जीत के लिए हरप कोई कृति को बधाई दे रहा है। वहीं एक्ट्रेस ने भा अपनी खुशी का इजहार करते हुए अपने पूरे परिवार के साथ बप्पा के दर्शन किए हैं। बता दें की सोशल मीडिया पर कृति का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन कर रही है।
इसके साथ ही बता दें की एक्ट्रेस कृति और उनकी बहन नूपुर ने बप्पा के दर्शन के बाद पैपराजी में बप्पा का प्रसाद भी बांटा। कृति ने मंदिर के पास मुजौद सभी को प्रसाद दिया और धन्यवाद भी किया। वहीं एक्ट्रेस की चेहरे की खुशी को भी साफ देखा जा सकता था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने माता पिता के साथ वह मुजौद लोगो के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई। वहीं कृति को इस दौरान पीले रंग के सूट में स्पॉट किय गया।
वहीं अपनी इस खुशी को एक्ट्रेस ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर किया और बताया कि वह कैसा महसूस कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में अपने को-स्टार और अपनी टीम का भी शुक्रियादा किया। अपनी जीत में उन्होंने आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए उन्हें भी जीत की बधाई दी।
ये भी पढे़: एआर रहमान ने की आर माधवन की तारीफ, फिल्म को लेकर किया स्पेशल पोस्ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.