Hindi News / Entertainment / Kunal Kohlis Birthday This Film Of The Company Had Earned Money Know Special Things Related To Ona On His Birthday Today

Kunal Kohli Birthday: कुणाल कोहली के इस फिल्म ने जीता था अवॉर्ड, जन्मदिन पर जानें कैसा रहा फिल्मी सफर

India News (इंडिया न्यूज), Kunal Kohli Birthday: कुणाल कोहली फिल्मी जगत में जाने- माने चेहरों में से एक है। अपने करियर की शुरुआत उन्होने फिल्म क्रिटिक्स से साल 1990 के आखिरी में की थी। डायरेक्टर बनने से पहले कुणाल कई म्यूजिक वीडियो भी लाये थे। बतौर निर्देशक कुणाल ने अपनी शुरुआत टीवी शो त्रिकोण से […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Kunal Kohli Birthday: कुणाल कोहली फिल्मी जगत में जाने- माने चेहरों में से एक है। अपने करियर की शुरुआत उन्होने फिल्म क्रिटिक्स से साल 1990 के आखिरी में की थी। डायरेक्टर बनने से पहले कुणाल कई म्यूजिक वीडियो भी लाये थे। बतौर निर्देशक कुणाल ने अपनी शुरुआत टीवी शो त्रिकोण से की उसके बाद उन्होंने यश राज फिल्मस के तहत चार फिल्मों का डायरेक्शन किया। आज यानी 28 अक्टूबर को उनका जन्मदिन है। इस खास मौके पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें..

कुणाल ज्यादातर लेकर आते हैं लव स्टोरी बेस्ड फिल्में

बता दें कि, कुणाल ज्यादातर लव स्टोरी बेस्ड फिल्में ही लेकर आते हैं। ऐसी लव स्टोरी जो कि दर्शकों के दिल में घर कर जाती है। फैंस कुणाल की लव स्टोरी एंगल वाली फिल्मों के दीवाने हैं। कुणाल के डायरेक्शन का जादू फैंस के सिर पर चढ़कर बोलता है लेकिन कई बार इनकी फिल्मों का लव स्टोरी एंगल दर्शक पचा नहीं पाते हैं।  ऐसी ही कुछ कुणाल के साथ उस वक्त हुआ जब वह फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ लेकर आएस थे। बेहतरीन बड़ी स्टारकास्ट होने के बाद भी ये फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब थी।

IIFA Awards 2025: जयपुर के राजस्थानी रंग में रंगा IIFA का भव्य मंच तैयार, दिखेगा किंग खान का स्वैग, फिल्मी सितारे मचाएंगे धमाल

कुणाल कोहली के साथ 'हम तुम' रेंडेज़वस | DESIblitz

‘मुझसे दोस्ती करोगे’

यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी करीना कपूर, रानी मुखर्जी और ऋतिक रोशन की स्टारर फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ में लव टाइएंगल देखने को मिला था। दर्शकों के लिए यह एक अलग तरह की लव स्टोरी दिखी थी। इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के इर्द- गिर्द ही बुनी गई थी। जिनका प्यार बड़े होते-होते रोमांस में बदल जाता है। लेकिन कुणाल अपनी इस कहानी से दर्शकों का दिल नहीं जीत सके थे।

‘हम तुम’

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर की ये इस फिल्म के आते ही सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। फिल्म का लव स्टोरी एंगल दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी। कुणाल की यह कहानी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के लिए कुणाल को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था।

कुणाल को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

अब तक के अपने करियर में कुणाल कोहली ने फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे, हम तुम, फना, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक, ब्रेक के बाद, तेरी मेरी कहानी और फिर से जैसी कई फिल्में बनाई थी। लेकिन इनमें फिल्म हम तुम ने दर्शकों का काफी दिल जीत लिया था। फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए कुणाल को बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड भी नवाजा गया था। इसके बाद कुणाल ने फना, थोड़ा प्यार थोड़ा मेजिक, ब्रेक के बाद जैसी फिल्मों का निर्देशिन किया था। इनमें फना को छोड़कर बाकी किसी फिल्म को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार नहीं किया था।

ये भी पढ़े

Tags:

Aditya ChopraHrithik RoshanKareena KapoorYash Chopra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue