Hindi News / Entertainment / Leo First Review The First Review Of Thalapathys Film Leo Came Out

Leo First Review: विजय थलापति की फिल्म लियो का पहला रिव्यू आया सामने, मिला कुछ ऐसा रिस्पॉन्स

India News (इंडिया न्यूज), Leo First Review: साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच रिलीज होने से पहले फिल्म लियो का पहला रिव्यू सामने आ है जिसमें फिल्म को काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि, ये फिल्म अपनी […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Leo First Review: साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच रिलीज होने से पहले फिल्म लियो का पहला रिव्यू सामने आ है जिसमें फिल्म को काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि, ये फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग में शानदार परफॉर्म कर रही है। वहीं एक रिपोर्ट की माने तो फिल्म एडवांस बुकिंग में ही 16-20 लाख टिकट बेच चुकी है।

उदयनिधि ने दी प्रतिक्रिया

जानकारी के लिए बता दें कि, लियो फिल्म को लेकर रेड जायंट मूवी के ओनर उदयनिधि स्टालिन ने इसका स्पेशल शो देखा जिसके बाद उन्होने इसपर अपना रिव्यू देते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘थलापति विजयअन्ना की ‘लियो’, लोकेश कनकराज की बेस्ट फिल्म मेकिंग, अनिरुद्ध के म्यूजिक @anbariv मास्टर 7 स्क्रीन स्टूडियो, एलसीयू! ऑल द बेस्ट टीम.’

ऐसा रहा रिव्यू

इसके साथ ही बता दें कि, इस फिल्म को लेकर एक यूट्यूबर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ”लियो’ एक ऐसी दिलचस्प शानदार फिल्म है, जिसपर विजय को अपने करियर में करने पर गर्व महसूस होता है। इसमें एक भी सीन मिस करने की हिम्मत न करें, सभी सीन इस फिल्म का आहम हिस्सा हैं। सीट लीग फिल्मों में एक ट्रेंडसेटर।

लीक हुई थी किलप्स

फिल्म ‘लियो’ की कुछ किलप्स लीक होने की भी खबर सामने आई थी। बता दें कि, फिल्म लियो की यूके में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी जिसके बाद इसकी कुछ क्लिप्स लीक हो गई हैं। ऐसे में लोग लीक्ड वीडियो पर भी रिएक्ट कर रहे हैं। बहरहाल अब फिल्म को रिलीज होने में चंद घंटे बाकी रह गए हैं। मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी।

ये भी पढ़े

Tags:

Bollywood UpdateEntertainment NewsHindi Newslatest newsLeoLeo MovieThalapathy VijayTrendingट्रेंडिंगबॉलीवुड अपडेटमनोरंजन समाचारलियोसमाचारहिंदी समाचार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue