ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / अक्षरा सिंह से प्यार ज्योति सिंह से रचाई शादी, कंट्रोवर्सी किंग बने Pawan Singh -Indianews

अक्षरा सिंह से प्यार ज्योति सिंह से रचाई शादी, कंट्रोवर्सी किंग बने Pawan Singh -Indianews

BY: Babli • LAST UPDATED : May 22, 2024, 1:47 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अक्षरा सिंह से प्यार ज्योति सिंह से रचाई शादी, कंट्रोवर्सी किंग बने Pawan Singh -Indianews

Pawan Singh Controversy

India News (इंडिया न्यूज़), Pawan Singh Controversy: भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक बार फिर खबरों में आए हैं। हाल ही में भोडपुरी स्टार को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बता दें की पवन सिंह काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप के चलते पार्टी ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक्टर को बाहर का रास्ता दिखाया है। अभिनेता से नेता बनने के सफर में निकले पवन सिंह इससे पहले भी कई विवादों में आ चुके हैं।

  • पवन सिंह की पहली पत्नी ने की सुसाइड
  • अक्षरा सिंह को धोखा दे चुके हैं एक्टर
  • ज्योति सिंह से रचाई थी दूसरी शादी

अनन्या पांडे से नव्या नवेली तक, Suhana Khan के जन्मदिन पर बेस्टफ्रेंड ने लुटाया प्यार -Indianews

पवन सिंह की पहली पत्नी ने की सुसाइड

प्रोफेशनल हो या पर्सनल पवन सिंह हर वक्त सुर्खियों में रहते हैं। बता दे की 2014 में एक्टर ने नीलम सिंह से शादी रचाई थी। भोजपुरी स्टार ने अपनी शादी में काफी खर्च किया था। हालांकि जश्न का माहौल मातम में तब बदला जब शादी के 3 महीने बाद एक्टर की पत्नी नीलम सिंह ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। खबरों की माने तो शादी के बाद भी पवन सिंह हमेशा काम को लेकर व्यस्त रहते थे और अपनी पत्नी को समय नहीं देते थे। जिसकी वजह से उनकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया। हालांकि पवन सिंह का कहना था कि उनकी पत्नी नीलम की मौत उनके लिए सबसे बड़ी हार थी। जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। आज भी पवन सिंह की पहली शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें उड़ती रहती हैं ।

Poonam Preet के साथ तलाक की खबरों पर Sanjay Gagnani ने किया रिएक्ट, कही ये बात -Indianews

अक्षरा सिंह को धोखा दे चुके हैं एक्टर

पवन सिंह की तरह अक्षरा सिंह भी भोजपुरी का एक जाना माना नाम है। एक समय था तब दोनों कई फिल्मों और वीडियो में साथ नजर आते थे। साथ काम करते-करते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। अपने इंटरव्यू में अक्षरा कह चुकी है कि वह पवन सिंह को अपना भगवान मानती है। वह उनके प्यार में इतनी पागल थी कि घर वालों से छुप छुप कर एक्टर से मिलती थी। यहां तक की कई बार पवन सिंह ने भरी सभा में अक्षर से पैर छूने के लिए भी कहा था। अक्षरा को रिश्ते में झटका तब लगा पवन सिंह ने उन्हें धोखा दिया और चोरी छुपे ज्योति सिंह से शादी रचा ली। पवन सिंह के इस धोखे से अक्षर को ऐसा झटका लगा कि वह कहीं साल तक इससे उभर नहीं पाई। आज भी दोनों स्टार सामने सामने नहीं आते हैं ।

ज्योति सिंह से रचाई थी दूसरी शादी

पहली पत्नी की मौत के बाद 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी रचाई शादी के 5 साल बाद दोनों की शादी में अनबन आने लगी और यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया। ज्योति सिंह ने पवन सिंह और उनकी मां पर घरेलू हिंसा के आरोपी लगाएं थे। एक्टर के घर वालों के खिलाफ दहेज के डिमांड की भी शिकायत दर्ज कराई थी। एक साल तक कोर्ट के चक्कर काटने के बाद 2024 में दोनों ने सुलह कर ली और सारे गिले-शिकवे भुलकर नई जिंदगी की शुरुआत की।

UK के PM Rishi Sunak से मिली Manisha Koirala, मुलाकात की तस्वीरें की शेयर -Indianews

Tags:

BJPIndia newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsLok Sabha Elections 2024news indiaPawan SinghPawan Singh Newstoday india newsUpendra Kushwahaइंडिया न्यूजपवन सिंह

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT