India News (इंडिया न्यूज़), Madgaon Express Trailer Out: फुकरे जैसी शानदार कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी बनाने वाले निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी एक बार फिर फैंस को लोट-पोट करने के लिए आ रहें हैं। फिल्म का नाम है ‘मडगांव एक्सप्रेस’ (Madgaon Express) और ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर होने वाली है। इस मूवी का नाम बीते दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच मडगांव एक्सप्रेस का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें तीन दोस्त यानी प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi), दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) और अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) की गोवा ट्रिप की मजेदार कहानी को दिखाया गया है।

रिलीज हुआ मडगांव एक्सप्रेस का लेटेस्ट ट्रेलर

यह भी पढ़े: तीन दिन बाद Aamir Khan करेंगे एक बड़ा खुलासा, दर्शील सफारी ने नए प्रोजेक्ट से शेयर की एक्टर के लुक की तस्वीरें

आपको बता दें कि फिल्म मडगांव एक्सप्रेस का डायरेक्शन कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने किया है। ये पहला मौका है जब कुणाल किसी फिल्म का निर्देशन कर रहें हैं। सोमवार, 4 मार्च को उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि आज यानी 5 मार्च को मडगांव एक्सप्रेस का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। अब फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है, जिसे एक्सेल मूवीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है।

फिल्म के इस ट्रेलर में तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है, जो गोवा जाना चाहते हैं और जब वो गोवा पहुंच जाते हैं तो वह किस तरह से वहां नई मुसीबत में फंसते हैं, वो देखना दिलचस्प होगा। इस फिल्म में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और नोरा फतेही (Nora Fatehi) जैसे कई कलाकार अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़े: फिल्मी स्टाइल में हुई थी Nita की Mukesh Ambani संग पहली मुलाकात, जानें दोनों की दिलचस्प लव स्टोरी 

इस दिन रिलीज होगी मडगांव एक्सप्रेस

यह भी पढ़े: अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में Sara Ali Khan ने पहना बड़ी अम्मा का सूट, शर्मिला टैगोर का ये आउटफिट करवाया री-डिजाइन

कुणाल खेमू के डायरेक्शन मं बनी कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस होली के आस-पास बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। 22 मार्च को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और वह इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।