India News (इंडिया न्यूज़), Salman-Tiger 3, दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मधुरा नाइक इन दोनों मुश्किलों का सामना कर रही है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि इजरायल और हमास की जंग के बीच उनके कजिन सिस्टर और जीजा की मौत हो चुकी है। वही एक्ट्रेस ने अब एक और बात कर खुलासा करते हुए बताया है कि इजरायल में उनकी 300 परिवार के मेंबर्स फंसे हुए हैं।
मीडिया से भी बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया मेरे परिवार ने उनकी मिसिंग होने की जानकारी दी थी और 24 घंटे में ही उनकी डेड बॉडी मिली थी। उनके बच्चे भी उनके साथ कर में थे। उसे वक्त वहां जो ऑफिसेज ड्यूटी पर थे। उन्होंने बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाला।
मधुरा ने अपने परिवार के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी नानी एक यहूदी है। जिस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, इजरायल में स्थिति हमेशा ऐसी ही रही है। हमने कई बार ऐसी स्थितियों का सामना किया है। मेरा परिवार चिंतित है, चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी। मुझे लगा कि अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसके बारे में बात करना जरूरी है।
मैं सुरक्षा कारणों से ये नहीं बता सकती कि मैं अभी कहां हूं और न ही मैं ये बता सकती हूं कि मेरे कौन से सदस्य इजरायल में फंसे हुए हैं। मेरी पोस्ट के बाद मुझे सांप्रदायिक नफरत मिल रही है। ये चौंकाने वाला है कि लोग निर्दोष लोगों की जान को लेकर सहानुभूति नहीं दिखा रहे हैं। वे ये नहीं समझ पा रहे हैं कि मरने वाले निर्दोष नागरिक हैं। ये एक आतंकवादी हमला है, ठीक वैसा ही जैसा कि मुंबई में 26/11 को हुआ था’
इसके आगे मधुरा ने बात करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें बुरे कमेंट्स और धमकियां मिल रही हैं। हालांकि, उन्होंने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘दुनिया के सभी हिस्सों में सभी यहूदियों का सुरक्षित रहना बहुत महत्वपूर्ण है। मैं यहां भारत में बेहद सुरक्षित महसूस करती हूं। ऑथोरिटी हमारा बहुत सपोर्ट करती हैं। अगर ऐसी कोई स्थिति होती है, तो मुझे पता है कि मेरे पास उनका पूरा सपोर्ट है। मैं यहूदी और हिंदू दोनों धर्मों को मानती हूं। मैं बस सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही हूं’
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…