ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Yaariyan 2 के मेकर्स पर लगाया धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप, सिख समुदाय ने की फिल्म को बैन करने की मांग

Yaariyan 2 के मेकर्स पर लगाया धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप, सिख समुदाय ने की फिल्म को बैन करने की मांग

BY: Babli • LAST UPDATED : August 28, 2023, 1:55 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Yaariyan 2 के मेकर्स पर लगाया धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप, सिख समुदाय ने की फिल्म को बैन करने की मांग

Yaariyan 2

India News (इंडिया न्यूज़),Yaariyan 2 controversy, दिल्ली: एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला और पर्ल वी पुरी स्टारर की ‘यारियां 2’ इन दिनों सुर्खियों बटोर रही है। फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। बता दें की फिल्म के रिलीज होने से पहले इसके एक सीन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यारियां 2 के मेकर्स पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप लग रहे हैं। फिल्म के गाने को लेकर भी ये आरोप लगाया जा रहा हैं, कि ये लोगों की धार्मिक भावनाओं का मज़ाक उड़ाने का काम कर रहा है। फिल्म के गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लोग इसपर जल्द से जल्द बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। सिख समुदाय के कुछ लोगों का मानना है, कि फिल्म के एक गाने ‘सौरे घर’ में किरपान गलत अंदाज से दिखाया गया है, जो उनके धर्म का मजाक बनाने का काम कर रहा है।

क्यों उठी फिल्म को बैन करने की मांग

यारियां 2 का टीजर हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है, जिस फैंस ने काफी पंसंद किया है। कंटेट क्रिएटर हरजिंदर सिंह कुकरेजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आगामी हिंदी फिल्म यारियां 2 के नए गाने ‘सौरे घर’ में कृपाण के गलत चित्रण से बेहद निराश और चिंतित हूं। सिखों के लिए, कृपाण कोई फैशन एक्सेसरी या कहानी कहने का सहारा नहीं है, यह खालसा संप्रदाय में दीक्षित होने के बाद ही प्राप्त आस्था का प्रतीक है।” इसके साथ ही उन्होनें कहा “एक साफ-सुथरे अभिनेता को कृपाण पहने हुए और शराब को बढ़ावा देते हुए दर्शाने वाले सीन दिल को ठेस पहुंचाने वाले हैं, जो सिख धर्म के मूल सिद्धांतों के खिलाफ हैं। इस मुद्दे की गंभीरता को समझें और फिल्म से इन असंवेदनशील सीन्स को हटाने पर विचार करें।”

 

यारियां 2 के बारे में     

इस फिल्म का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है। फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी मुख्य भूमिका में हैं। इसमें वरीना हुसैन, प्रिया प्रकाश वारियर, अनास्वरा राजन, यश दासगुप्ता जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं निभा रहे हैं।

 

ये भी पढ़े- दिव्या खोसला के डांस मूव ने फैंस का जीता दिल, गाने के बोल -“मैं सौरे घर नहीं जाना”

 

Tags:

Bollywood NewsDivya Khosla Kumarentertainment news hindiHindi Newshindi newspaperIndia newsIndia News Entertainmentlatest entertainment newsLatest Hindi Newslatest news in hindiMalayalamnews hindiNews in HindiYaariyan 2

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT