होम / मनोरंजन / मलयालम एक्ट्रेस Divya Prabha के साथ फ्लाइट में हुई छेड़छाड़, पुलिस में की शिकायत दर्ज

मलयालम एक्ट्रेस Divya Prabha के साथ फ्लाइट में हुई छेड़छाड़, पुलिस में की शिकायत दर्ज

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 11, 2023, 7:16 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

मलयालम एक्ट्रेस Divya Prabha के साथ फ्लाइट में हुई छेड़छाड़, पुलिस में की शिकायत दर्ज

Actress Divya Prabha Harassment On Flight

India News (इंडिया न्यूज़), Actress Divya Prabha Harassment On Flight: रोजाना देश में कई महिलाओं और लड़कियों के साथ राह चलने से लेकर ट्रेवल करते समय बदतमीजी होती है, लेकिन हर कोई इस मामले को पुलिस तक नहीं पहुंचा। अक्सर लड़कियां इस मामले में अपनी आवाज को दबा लेती है, तो वहीं कुछ अपनी बहादुरी और अपने बचाव के लिए इस मामले में पुलिस का सहारा लेती हैं।

अब ऐसा ही कुछ मलयालम एक्ट्रेस दिव्या प्रभा (Divya Prabha) के साथ हुआ है। खबर है कि एक्ट्रेस दिव्या प्रभा के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़ हुई है, जिसके चलते उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट हुआ ये हादसा

आपको बता दें कि एक्ट्रेस दिव्या प्रभा मलयालम इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। वो इस वक्त एक खास वजह से चर्चा में है। मुंबई से कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 681 में एक यात्री ने उनके साथ छेड़छाड़ की। इस मामले में उन्होंने पुलिस से मदद मांगी और आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना कल यानी 10 अक्टूबर की बताई जा रही हैं।

खुद दिव्य प्रभा ने किया इसका खुलासा

इसकी बात की जानकारी एक्ट्रेस दिव्या प्रभा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने लिखा, “नशे में धुत वो इंसान 12सी से उठकर 12बी पर आ गया और मेरी सीट 12ए थी। फिर बिना किसी बात के बहस शुरू कर दी। इतना ही वो फिजिकल होने लगा, गलत तरह से छूने लगा। एयर होस्टेस को रिपोर्ट करने के बाद उड़ान भरने से ठीक पहले उसे दूसरी सीट पर ट्रांसफर किया गया।”

इसके आगे दिव्या प्रभा ने कहा, “कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद, इस परेशान की जानकारी एयरपोर्ट और एयरलाइन के अधिकारियों को मैंने दी, जिन्होंने मुझे एयरपोर्ट पर स्थित पुलिस हेल्प में भेजा।” इस बीच, नेदुम्बस्सेरी पुलिस ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उसकी ओर से एक ईमेल मिला है, जिसमें इसे उसकी औपचारिक शिकायत मानने का अनुरोध किया गया है।

 

Read Also: Amitabh Bachchan Birthday: सिद्धार्थ मल्होत्रा से अनुपम खेर तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने बिग बी को किया में बर्थडे विश (indianews.in)

Tags:

Air India FlightBollywood NewsMalayalam Actress

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT