होम / मनोरंजन / Malvika Raaj की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें आई सामने, गोवा में ब्वॉयफ्रेंड प्रणव संग लेंगी सात फेरे

Malvika Raaj की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें आई सामने, गोवा में ब्वॉयफ्रेंड प्रणव संग लेंगी सात फेरे

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 28, 2023, 11:19 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Malvika Raaj की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें आई सामने, गोवा में ब्वॉयफ्रेंड प्रणव संग लेंगी सात फेरे

Malvika Raaj Haldi And Mehndi Ceremony

India News (इंडिया न्यूज़), Malvika Raaj Haldi And Mehndi Ceremony: बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार, 27 नवम्बर को बंगाली और बॉलीवुड एक्टर परमब्रत चटर्जी और टीवी एक्टर विनीत रैना ने अपने पार्टनर संग फेरे लिए थे। सोशल मीडिया पर वेडिंग की फोटोज वायरल हुई। वहीं, अब ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) भी शादी के बंधन में बंधने जा रहीं है। जी हां, बता दें कि 29 नवंबर को मालविका अपने ब्वॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से गोवा में शादी कर रहीं है। मंगलवार, 28 नवम्बर को इस कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है।

मालविका और प्रणव की हल्दी सेरेमनी

आपको बता दें कि अगस्त में इस कपल ने तुर्की के कप्पाडोसिया में सगाई कर सभी को हैरान कर दिया था। वहीं, आज ये कपल अपनी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन एन्जॉय कर रहा है। सोमवार, 27 नवम्बर को ये कपल परिवार और दोस्तों के साथ गोवा के लिए रवाना हुआ था। आज यानी मंगलवार, 28 नवम्बर से प्री-वेडिंग की शुरुआत हुई। 28 नवंबर की सुबह मालविका और प्रणव की हल्दी सेरेमनी हुई।

मालविका और प्रणव का हल्दी लुक

हल्दी सेरेमनी के मौके पर इस कपल ने पिंक थीम रखी थी। मालविका और प्रणव के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस मालविका पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आई, जिसमें क्रिस्टल स्टोन और धागे की कढ़ाई थी। मालविका ने अपने लहंगे पर मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया हुआ था। मल्टी लेयर्ड ज्वेलरी, इयररिंग्स और कंगन के साथ मालविका ने अपने लुक को कम्प्लीट किया।

वहीं, प्रणव बग्गा पिंक कुर्ता और व्हाइट पजामे में नजर आए। इस कपल ने एक-दूसरे को अपने हाथों से हल्दी लगाई। दूसरी फोटो में कपल पर फूलों की बारिश होती नजर आई।

हल्दी के बाद हुई मेहंदी सेरेमनी

मंगलवार, 28 नवम्बर की सुबह हल्दी सेरेमनी के बाद शाम मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ। मेहंदी सेरेमनी की थीम व्हाइट थी। इस मौके पर मालविका ऑफ व्हाइट गाउन में नजर आई। मालविका ने अपने हाथों पर प्रणव के नाम की मेहंदी लगाई। इस मौके पर कपल के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। बता दें कि 29 नवंबर को ये कपल गोवा में शादी करने जा रहा है।

 

Read Also:

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT