India News (इंडिया न्यूज़), Maanayata Dutt Birthday, दिल्ली: आज संजू बाबा यानी संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त अपना जन्मदिन मना रही है। बता दें, मान्यता का जन्म 22 जुलाई 1978 को मुंबई में हुआ था। लेकिन बॉलीवुड में दस्तक देने से पहले वो कई सालों तक दुबई में रहती थी। इसके अलावा कई लोगों को यह बात नहीं पता होगी कि मान्यता दत्त का असली नाम दिलनवाज शेख है और स्क्रीन पर उन्हें सब सारा खान के नाम से जाना जाता हैं।
मान्यता ने बॉलीवुड डेब्यू से पहले कई बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ उन्होंने अजय देवगन के साथ फिल्म गंगाजल में एक आइटम नंबर भी किया था। वही संजय से शादी के बाद मान्यता ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और उससे शादी करने के बाद उन्होंने अपने नाम को भी बदलकर मान्यता रख लिया।
Maanayata Dutt Birthday
बता दें,मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी है। इससे पहले संजय दत्त ने ऋचा शर्मा और रिया पिल्लई से शादी की थी। संजय की पहली पत्नी ऋचा की कैंसर से मौत हो गई थी और रिया से शादी के कुछ साल बाद तलाक हो गया था। उसके बाद संजय ने मान्यता का हाथ थाम लिया। खबरों के मुताबिक वे दोनों एक अवॉर्ड शो में मिले थे। मान्यता को देखते ही संजय दत्त अपना दिल दे बैठे थे। पहले दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
जिसके बाद संजू बाबा ने कुछ समय तक मान्यता को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया लेकिन इस शादी से संजय दत्त की बहन खुश नहीं थी इसीलिए वह अपने भाई की शादी में शामिल भी नहीं हुई थी हालांकि अब भाभी के बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं। इसके साथ ही बता दे कि संजय दत्त और मान्यता के जुड़वा बच्चे भी हैं। जिनमें एक लड़का और एक लड़की हैं।
यह भी पढ़ें: पूल किनारे फ्लोरल ब्लू ड्रेस में इठलाती नजर आईं मोनालिसा, एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज देख मदहोश हुए फैंस