Mardaani 3 Box Office Collection Day 1: रानी मुखर्जी की आइकॉनिक रोल वाली फिल्म 'मर्दानी 3' को लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म ने पहले दिन इतने करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 की पहले दिन की कमाई
Mardaani 3 Box Office Collection Day 1: रानी मुखर्जी की आइकॉनिक रोल वाली फिल्म ‘मर्दानी 3‘ की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही. हालांकि, फिल्म को पूरे देश में ठीक-ठाक दर्शक मिले हैं. लेकिन, यह अपने पिछले पार्ट ‘मर्दानी 2’ के पहले दिन के कलेक्शन से पीछे रह गई है. Sacnilk.com की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, ‘मर्दानी 3’ ने भारत में रिलीज के पहले दिन 3.48 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. यह फिल्म अभी देश भर में 2,299 शो में चल रही है, जिसमें औसत ऑक्यूपेंसी 13.6% है. रानी मुखर्जी की इस फ्रेंचाइजी में वापसी को लेकर काफी उम्मीदें थीं, इसके बावजूद शुरुआती आंकड़े दूसरे पार्ट की तुलना में धीमी शुरुआत का संकेत देते हैं.
अगर इसकी तुलना 2019 में रिलीज हुई ‘मर्दानी 2’ से की जाए तो पहले दिन 3.80 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन के साथ बेहतर शुरुआत की थी. हालांकि, यह अंतर बहुत बड़ा नहीं है लेकिन यह ‘मर्दानी 3’ को शुरुआती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अपने पिछले पार्ट से थोड़ा पीछे रखता है. ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म का सब्जेक्ट महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर आधारित है. वह काफी इंटेंस और परेशान करने वाला है. यह एक ऐसा फैक्टर है जो मजबूत पहचान के बावजूद दर्शकों पर असर डाल सकता है. हालांकि, वीकेंड आने वाला है और ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों की राय पॉजिटिव रहती है तो इसमें कुछ ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
क्रिटिक्स की राय ज्यादातर पॉजिटिव रही है. फैंस के रिव्यू की बात की जाए तो रानी मुखर्जी हर उस महिला के लिए लड़ रही हैं जो खुद के लिए नहीं लड़ सकी. एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह रॉ, इंटेंस और हमेशा की तरह बहुत ही भरोसेमंद है. अभिनेत्री ने शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में कभी भी अपने दर्शकों को निराश नहीं किया. फिल्म में जबरदस्ती का मराठी एक्सेंट और कुछ ओवर-द-टॉप डायलॉग हैं, जो कभी-कभी आपका ध्यान भटका सकते हैं. रिव्यू में एक शानदार सपोर्टिंग परफॉर्मेंस को भी हाईलाइट किया गया और कहा गया. वे थे रामानुजन के रोल में प्रजेश कश्यप. अगर कोई ऐसा है जिसके लिए आपको यह फिल्म देखने जाना चाहिए, तो वह प्रजेश हैं. क्योंकि वह सिर्फ़ एक्टिंग नहीं करते, बल्कि वह कमाल करते हैं. उनकी एक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी और बाकी सब कुछ इतना सटीक है कि आप थिएटर में रानी मुखर्जी के फैन के तौर पर जाएंगे लेकिन प्रजेश ने स्क्रीन पर जो दिखाया है, उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
आयुष गुप्ता द्वारा लिखी और अभिराज मिनवाला द्वारा निर्देशित, मर्दानी 3 का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने यश राज फिल्म्स बैनर के तहत किया है. कहानी शिवानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तीन महीनों में 93 युवा लड़कियों के गायब होने की जांच करती है. ऑरिजिनल मर्दानी 2014 में रिलीज़ हुई थी और इसका निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था, जबकि मर्दानी 2 का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया था.
मर्दानी फ्रेंचाइजी की फिल्मों के आने से पहले ही एक रियल 'मर्दानी' ने कई बच्चों…
Colesterol Reduction: एक नई स्टडी के अनुसार, सिर्फ 48 घंटे तक अपनाई गई ओट्स आधारित…
दोनों ही कंपनियों द्वारा हाई एंड फीचर्स होने का दावा किया जा रहा है. आइए…
WPL Playoff Qualification: RCB की टीम ने WPL 2026 के फाइनल में अपनी जगह फिक्स…
World First Real Gold Street: दुनिया की पहली गोल्डन स्ट्रीट दुबई में बनने जा रही…
RRB Group D Admit Card 2026 Released: रेलवे ग्रुप डी का एडमिट कार्ड जारी हो…