India News ( इंडिया न्यूज़ ) Mehreen pirzada birthday : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा ( Mehreen pirzada birthday) आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। मेहरीन पीरजादा का जन्म 5 नवंबर 1995 को भटिंडा, पंजाब हुआ था। मेहरीन पीरजादा के पिताजी का नाम गुरलाल पीरजादा है और माताजी का नाम परमजीत कौर पीरजादा है। उनका एक छोटा भाई है ,जिसका नाम गुरफ़तेह सिंह पीरजादा है जो एक एक्टर भी है।
मेहरिन ने अपनी स्कूल पढ़ाई मेयो कॉलेज गर्ल्स , अजमेर और पाथवेज वर्ल्ड स्कूल, अरावली से की। जब महरीन 10 साल की थी तो कसौली के एक स्थानीय सौंदर्य कांटेस्ट में अपना पहला रैंप वॉक किया। वह कांटेस्ट जीतने के लिए गई और उन्हें प्रिंसेस कसौली राजकुमारी का ताज पहनाया गया।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मेहरीन पीरजादा काफी पॉप्युलर हैं। इसके साथ ही उन्होंने अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘फिल्लौरी’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था। वहीं मेहरीन पीरजादा को फिल्म ‘Mahanubhavudu’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था।
अश्वत्थामा फिल्म निर्माता शंकर प्रसाद ने महरीन पर फिल्म प्रचार में भाग नहीं लेने का आरोप लगाया था। एक बयान में, उन्होंने कहा कि, मेहरीन ने 30 दिनों के शूट शेड्यूल में केवल 15 दिन काम किया, भले ही उनका पूरा भुगतान पहले ही हो चुका था।
ये भी पढ़ें –
Alia Bhatt-Raha: रणबीर-आलिया इस वजह से छुपाते हैं बेटी का चेहरा, बताया कब रिवील करेंगी राहा की फोटो
Bhupen Hazarika’s death Anniversary: भारत रत्न भूपेन हजारिका के आज पुण्य तिथि पर पढ़ें ये खास बातें