India News (इंडिया न्यूज़), Vicky Kaushal on Sam Bahadur Clash with Ranbir Kapoor Animal: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) मंझे हुए कलाकारों में गिने जाते हैं। विक्की कौशल ने हिंदी सिनेमा को काफी दमदार फिल्में दी हैं और उससे फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम हासिल कर लिया है। बता दें कि बीते साल विक्की कौशल फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) में नजर आए थे। हालांकि, फिल्म एनिमल (Animal) से मुकाबला होने की वजह से बिजनेस को थोड़ा झटका खाना पड़ा था। फिर भी विक्की कौशल दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे थे। अब इसके कई दिनों के बाद विक्की कौशल ने इस बारे में बात की है।
यह भी पढ़ें: Arbaaz की दूसरी शादी के खिलाफ थीं अर्पिता-अलवीरा, अपने 8 साल के बेटे से नहीं मिलवाना चाहती थीं Sshura
आपको बता दें कि एक्टर विक्की कौशल ने अब महीनों बाद फिल्म एनिमल के साथ सैम बहादुर को रिलीज करने पर बात की है। बॉलीवुड में जब कोई बड़ी फिल्म रिलीज हो रही होती है, तो छोटी फिल्मों के मेकर्स रिलीज को आगे बढ़ा देते हैं, लेकिन सैम बहादुर के मामले में ऐसा नहीं किया गया। इस पर एक मैगजीन से बात करते हुए विक्की कौशल ने कहा कि ये टेस्ट मैच था।
विक्की कौशल ने कहा, “सैम बहादुर के साथ हमें हमेशा से पता था कि ये टेस्ट मैच है। हमे पता था कि ये कोई मसाला फिल्म नहीं है, जैसी एनिमल थी। सैम बहादुर में चौंकाने वाली बात था और पता था कि ये बॉक्स ऑफिस पर क्या करेगी।”
यह भी पढ़ें: Isha Ambani के होली बैश की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने, मेहमानों के लिए सजावट से भरी भव्य भारतीय थाली ने खींचा ध्यान
विक्की कौशल ने इसके आगे सैम बहादुर की डायरेक्टर मेघना गुलजार का जिक्र भी किया। एक्टर ने कहा कि मेघना गुलजार ने खुद कहा कि अगर लोगों को फिल्म पसंद आती है, तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि ये कब रिलीज हुई है। मायने ये रखता है कि लोग फिल्म से जुड़ पाए। अगर दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आती, तो इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा कि इसकी रिलीज डेट क्या है। लोग इसके बारे और ज्यादा बात करने लगेंगे, जैसे- जैसे हप्ता गुजरेगा।
यह भी पढ़ें: इंडियन फैशन पर Sara Ali Khan ने दी अपनी राय, भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कही ये बात
एनिमल के साथ सैम बहादुर की टक्कर के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा कि ये एक मुश्किल टेस्ट मैच था और इस बात की खुशी है कि ऐसी रिलीज के बावजूद ये लोगों को पसंद आई। विक्की कौशल अब अगली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे, जिसका डायरेक्शन संजय लीला भंसाली कर रहें हैं।
Milk For Constipation: कब्ज की समस्या आजकल बहुत आम हो गई है और इसका असर…
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले…
Manmohan Singh:सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को याद करते हुए कहा, "वह मेरे मित्र, दार्शनिक…
India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash Case: बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या के बाद…
Seema Haider Baby Name: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन मीणा…
India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: शुक्रवार को राजस्थान में अचानक मौसम ने करवट ली। अजमेर, अलवर,…