(इंडिया न्यूज़, MP Home Minister Narottam Mishra objected to the song): मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने हालिए रिलीज़ पठान फिल्म गाने को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि गाने के दृश्य व वेशभूषा को ठीक किया जाए, अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं, यह विचारणीय होगा।
इसके अलावा डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयां में कहा कि फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा को बेहद आपत्तिजनक है और गाना को दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है।
Narottam Mishra
फिल्म #Pathan के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की
वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है।
गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा। pic.twitter.com/Ekl20ClY75— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2022
उन्होंने कहा कि गाने के दृश्य व वेशभूषा को ठीक किया जाए, अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं, यह विचारणीय होगा।
बता दें, फिल्म पठान का एक गाना ‘बेशर्म रंग’ अभी सामने ही आया है तबसे ये गाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। जिसमे लोग दीपिका पादुकोण की वेशभूषा को लेकर विवाद से खड़ा हो गया।