संबंधित खबरें
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
India News (इंडिया न्यूज़), Mukesh Chhabra , दिल्ली: सुशांत राजपूत की फिल्म दिल बेचारा के डायरेक्टर और उनके करीबी दोस्त मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में सुशांत की यादों से जुड़ी एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। सुशांत की मौत को 3 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन ना तो उनके फैंस और ना ही उनके करीबी उन्हें भूला पा रहे हैं, हाल ही में डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सुशांत और अपनी मां को याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिस तस्वीर में सुशांत, मुकेश छाबड़ा की मां के साथ आलू के पराठे खाते दिखाई दे रहे हैं।
इस तस्वीर को डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-मुझे तस्वीर मिली, इसमें सुशांत और मां आलू के पराठे का स्वाद ले रहे हैं, मुझे भरोसा है कि दोनों अभी भी आराम से ऊपर बैठकर आलू के पराठे इंजॉय कर रहे होंगे, दोनों को बहुत याद कर रहा हूं, जिंदगी बहुत अजीब है। बता दे इस साल अप्रैल में मुकेश छाबरा की मां इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है। जिनको याद करते हुए डायरेक्टर ने इस तस्वीर के जरिए अपना प्यार दिखाया है।
Found this picture ❤️ mom and Sushant enjoying aloo parathas 😊 ! I am sure both of them must be enjoying now also Aaram se upper Beth Kar 😊 #missingbothofthem❤️ #lifeisstrange #love #love pic.twitter.com/GwXBO7HZI2
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) September 27, 2023
मुकेश छाबरा बॉलीवुड के नामी कास्टिंग डायरेक्टर है से एक हैं। हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म जवान की कास्टिंग भी मुकेश ने हीं की थी। इसके अलावा मुकेश ने इस फिल्म में अहम रोल भी निभाया था। साथ ही मुकेश छाबरा एक डायरेक्टर भी है, जिन्होंने दिल बेचारा से डायरेक्टर के रूप में डेब्यू किया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.