India News (इंडिया न्यूज़), Anushka Sharma and Virat Kohli Second Baby To Be Born in London: बॉलीवुड के पावर कपल में से एक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले काफी समय से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी को लेकर कई खबरें सामने आ रहीं है। हालांकि, अभी तक इस कपल ने इन खबरों पर कोई भी अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिस वजह से ऐसा लग रहा है कि विराट और अनुष्का को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर लोगों से छुपाना मुश्किल हो रहा है।
हर्ष गोयनका के वायरल ट्वीट ने विराट-अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेग्नेंसी का दिया ये हिंट
आपको बता दें कि बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने हाल ही में अपने एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट शेयर किया है। इस वजह से अब सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। दरअसल, उन्होंने इस पोस्ट पर हिंट दिया है कि एक क्रिकेटर और एक्ट्रेस कपल अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहा है। साथ ही अपनी इस पोस्ट में बिजनेसमैन ने बच्चे के संभावित करियर के बारे में बात की और बताया कि वो अपने माता-पिता की तरह या तो क्रिकेट या बॉलीवुड में शामिल होगा। इसके अलावा, उन्होंने बच्चे का जन्म लंदन में होने का भी संकेत दिया।
हर्ष गोयनका ने ट्वीट कर लिखा, “अगले कुछ दिनों में एक नए बच्चे का जन्म होना है! आशा है कि बच्चा सबसे महान क्रिकेटर पिता की तरह भारत को महान ऊंचाइयों पर ले जाएगा या वह मां का अनुसरण करेगा और एक फिल्म स्टार बनेगा? #MadeInIndia #ToBeBornInLondon।”