India News (इंडिया न्यूज़), Munjya Trailer Out: मशहूर फिल्म मेकर दिनेश विजय एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंजया के साथ सभी को हैरान करने के लिए तैयार है। मैडॉक फिल्म्स अपने नए प्रोजेक्ट्स मुंजया के साथ दर्शकों के बीच ट्रेलर को लेकर आ गया है। इसके अंदर हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का तो है ही पर खौफनाक तरीके से मनोरंजन को भी दिखाया जाने वाला है।
मुंजया के ट्रेलर की बात करें तो एक जगह है चेतुकवाड़ी जो श्रापित है वहां पर एक पेड़ भी श्रापित है। जिसके नीचे मुंजया रहते हैं। कहते हैं कि वह किसी मुन्नी से शादी करना चाहता था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। उसी दिन से मुंजया अपनी वंशज के इंतजार में मुक्त होने के लिए इंतजार कर रहा है और अपनी आखिरी इच्छा पूरी करना चाहता है। मुंजया की इच्छा पूरी न होने के कारण वह ऑब्सेसिव लवर बन चुका है।
बहुत पुराने से पेड़ के अंदर एक छुपे भूत जो अपने वंशज का इंतजार कर रहा है और इंतजार में कई सालों से भटक रहा है। आखिरकार उसे अपना वंशज मिल जाता है। इसके बाद कॉमेडी और हॉरर की कहानी शुरू होती है। इस फिल्म का ट्रेलर खौफनाक के साथ कॉमेडी का तड़का भी लगता है। इसके साथ ही बता दे की कंप्यूटर जनरेटर इमेज के जरिए इसके हीरो और विलन मुंजया को बनाया गया है। Munjya Trailer Out
फिल्म रिलीज की बात करें तो 7 जून को दुनिया भर के सिनेमाघर में से रिलीज किया जाएगा। मुंजया में कलाकारों के रूप में शरवरी वाघ, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज सिंह नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सतपोतदार द्वारा किया गया है।
Time Traveller: सर्गेइ पोनोमैरेंको ने कीव में अधिकारियों को बताया कि वह 1932 से सीधे…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के सीकर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: आपने मंदिर से चोरी होने की कई घटना के…
Britain Sharia Courts: ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2001…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…