India News (इंडिया न्यूज़), Munjya Trailer Out: मशहूर फिल्म मेकर दिनेश विजय एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंजया के साथ सभी को हैरान करने के लिए तैयार है। मैडॉक फिल्म्स अपने नए प्रोजेक्ट्स मुंजया के साथ दर्शकों के बीच ट्रेलर को लेकर आ गया है। इसके अंदर हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का तो है ही पर खौफनाक तरीके से मनोरंजन को भी दिखाया जाने वाला है।

कैसा है मुंजया का ट्रेलर?

मुंजया के ट्रेलर की बात करें तो एक जगह है चेतुकवाड़ी जो श्रापित है वहां पर एक पेड़ भी श्रापित है। जिसके नीचे मुंजया रहते हैं। कहते हैं कि वह किसी मुन्नी से शादी करना चाहता था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। उसी दिन से मुंजया अपनी वंशज के इंतजार में मुक्त होने के लिए इंतजार कर रहा है और अपनी आखिरी इच्छा पूरी करना चाहता है। मुंजया की इच्छा पूरी न होने के कारण वह ऑब्सेसिव लवर बन चुका है।

येलो ड्रेस में Deepika Padukone ने बेबी बंप को किया फ्लॉन्ट, कैशियर बनने की इच्छा की जाहिर – Indianews

CGI से बनाया गया हीरो और विलेन

बहुत पुराने से पेड़ के अंदर एक छुपे भूत जो अपने वंशज का इंतजार कर रहा है और इंतजार में कई सालों से भटक रहा है। आखिरकार उसे अपना वंशज मिल जाता है। इसके बाद कॉमेडी और हॉरर की कहानी शुरू होती है। इस फिल्म का ट्रेलर खौफनाक के साथ कॉमेडी का तड़का भी लगता है। इसके साथ ही बता दे की कंप्यूटर जनरेटर इमेज के जरिए इसके हीरो और विलन मुंजया को बनाया गया है। Munjya Trailer Out

भारत की इस फिल्म ने Cannes 2024 में जीता अवार्ड, Chidananda ने इस मैसेज के साथ बनाई फिल्म – Indianews

कब होगी फिर रिलीज Munjya Trailer Out

फिल्म रिलीज की बात करें तो 7 जून को दुनिया भर के सिनेमाघर में से रिलीज किया जाएगा। मुंजया में कलाकारों के रूप में शरवरी वाघ, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज सिंह नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सतपोतदार द्वारा किया गया है।

देश Syria Parveen: बंगाल बीजेपी नेता ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर संदेशखाली घटना की पटकथा लिखने का लगाया आरोप-Indianews