India News (इंडिया न्यूज़), Nayanthara दिल्ली: शाहरुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। वही इस फिल्म में नयनतारा का रोल भी सभी को पसंद आया है। फिल्म में नयनतारा ने शाहरुख खान की प्रेमिका और फोर्स वन की हेड का रोल निभाया है। शाहरुख के साथ नयनतारा की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि नयनतारा अब जल्द ही बॉलीवुड की कुछ और फिल्मों में नजर आने वाली है। लेकिन कहा जा रहा है कि नयनतारा जवान की रिलीज के बाद खुश नहीं है। और इसकी वजह शायद डायरेक्टर एटली कुमार है।

डायरेक्टर से बताई नाराजगी की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नयनतारा को एटली से नाराजगी है। उनका कहना है की जवान में उनके कैरेक्टर से ज्यादा दीपिका पादुकोण के कैरेक्टर को हाईप किया गया है। यहां तक की जवान को पूरी तरह से शाहरुख और दीपिका की फिल्म दिखाने की कोशिश की गई है। दरअसल इस फिल्म के रिलीज होने से पहले कहा जा रहा था कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म जवान में कैमियो के रूप में नजर आएंगी पर फिल्म में यह असल में और भी ज्यादा नजर आ रही है।

क्यों बॉलीवुड में काम नहीं करेंगे नयनतारा

साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है। बता दे की उन्हें साउथ की लेडि सुपरस्टार भी कहा जाता है। इसीलिए वह जवान में अपने रोल के ट्रीटमेंट से ज्यादा खुश नहीं है। सूत्रों की मांने तो नयनतारा अब किसी भी बॉलीवुड फिल्में में काम करने के लिए राजी नहीं है। कम से कम फिलहाल तो बिल्कुल भी नहीं।

 

यह भी पढ़े-