Hindi News / Entertainment / Netflix Adolescence Britains Prime Minister Trembled After Watching Netflixs Series Adolescence What Is It That A 13 Year Old Child Would Hate There Was A Ruckus In The Country Of The British

नेटफ्लिक्स की ये नई सीरीज को देखकर कांप गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, ऐसा क्या है जो 13 साल के बच्चे से घिन हो जाएगी? अंग्रजों के देश में मचा बवाल

Netflix Adolescence: Adolescence की कहानी एक आम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी तब पूरी तरह बदल जाती है, जब 13 साल के जैमी मिलर (Owen Cooper) को अपनी ही स्कूल की एक लड़की की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Netflix Adolescence: Adolescence की कहानी एक आम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी तब पूरी तरह बदल जाती है, जब 13 साल के जैमी मिलर (Owen Cooper) को अपनी ही स्कूल की एक लड़की की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है। जैमी के पिता एडी मिलर (Stephen Graham) अपने बेटे को निर्दोष साबित करने के लिए संघर्ष करते हैं, जबकि पुलिस, वकील और मनोवैज्ञानिक सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इस सीरीज़ का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि इसे वन-शॉट टेक्नीक से फिल्माया गया है, यानी प्रत्येक एपिसोड को बिना किसी कट के एक ही टेक में शूट किया गया है। इससे दर्शकों को एक रियल-टाइम अनुभव मिलता है, जिससे वे खुद को कहानी के बेहद करीब महसूस करते हैं।

शो के कलाकार और मेकर्स कौन?

इस चार-एपिसोड की सीमित सीरीज़ (Limited Series) में कुछ शानदार कलाकारों ने काम किया है।

‘पापा ने मुझे फेंक दिया…’, धर्मेंद्र ने अपनी ही बेटी ईशा के साथ की थी ऐसी हरकत, डर के कारण 11 साल की लड़की ने उठाया था ये कदम

Netflix Adolescence

Owen Cooper– जैमी मिलर (हत्या का आरोपी किशोर)
Stephen Graham – एडी मिलर (जैमी के पिता)
Ashley Walters – डिटेक्टिव इंस्पेक्टर ल्यूक बासकॉम्ब
Erin Doherty – ब्रायनी एरिस्टन (जैमी की केस की मनोवैज्ञानिक)
Faye Marsay, Christine Tremarco, Mark Stanley, Jo Hartley भी अहम भूमिकाओं में हैं, शो को Stephen Graham और Jack Thorne ने मिलकर लिखा और प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन किया है Philip Barantini ने, जो “Boiling Point” जैसी मशहूर फिल्म के लिए जाने जाते हैं।

जिस ड्रम में सीमेंट डालकर भरी गई थी सौरभ की लाश…उस ‘नीले ताबूत’ का खौफनाक वीडियो, देखकर मुंह को आ जाएगा कलेजा

क्या है सीरीज का सच?

हालांकि “Adolescence” किसी एक सच्ची घटना पर आधारित नहीं है, लेकिन इसकी कहानी असली अपराधों से प्रेरित है। निर्माता Stephen Graham ने बताया कि उन्होंने यह शो तब बनाने का फैसला किया जब उन्होंने सुना कि एक छोटे लड़के ने अपनी ही स्कूल की लड़की की हत्या कर दी। “जब मैंने पहली बार सुना कि एक लड़के ने लड़की को चाकू मार दिया, तो मैं हिल गया। मैंने सोचा – ‘समाज में ऐसा क्या हो रहा है, जो बच्चे इतने आक्रामक होते जा रहे हैं?’ और फिर ऐसी घटनाएं बार-बार होने लगीं। हमें इस पर बात करनी चाहिए और सवाल पूछने चाहिए कि ‘हम यहां तक कैसे पहुंचे?”

प्रधानमंत्री ने भी देखी सीरीज़

इस शो को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर ने कहा कि वे और उनका परिवार इस शो को देख चुके हैं और इसमें उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेना होगा। लेबर पार्टी की सांसद एनेलिस मिडगली ने प्रधानमंत्री प्रश्न सत्र में इस शो का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह ऑनलाइन पुरुष कट्टरपंथ और लड़कियों के खिलाफ हिंसा जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर करता है। उन्होंने सरकार से “टॉक्सिक महिला विरोधी मानसिकता” से निपटने और युवाओं को सही रोल मॉडल देने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। स्टारमर ने जवाब में कहा, “घर पर हम अपने बच्चों के साथ यह शो देख रहे हैं। यह वाकई एक जरुरी मुद्दा उठाता है और इससे हमें सीखने की जरूरत है।”

क्यों देखनी चाहिए ये सीरीज़?

Adolescence ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। कुछ दर्शकों का मानना है कि यह शो सच्चाई को बताने वाला और प्रभावशाली है, जबकि कुछ इसे बहुत ज्यादा डार्क और डिस्टर्बिंग बता रहे हैं। अगर आप क्राइम ड्रामा पसंद करते हैं और समाज में हो रही वास्तविक घटनाओं को गहराई से समझना चाहते हैं, तो यह शो ज़रूर देख सकते हैं। लेकिन अगर इमोशनली स्ट्रॉन्ग नहीं हैं या हिंसक और संवेदनशील विषयों से प्रभावित हो जाते हैं, तो इसे देखने से पहले विचार करें।

कब और कहां देखें?

Adolescence 13 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई और इसके चारों एपिसोड स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हैं। यदि आप एक थ्रिलिंग, इमोशनल और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी देखना चाहते हैं, तो यह सीरीज़ आपकी वॉचलिस्ट में होनी चाहिए।

विदेशी महिला की चीखों से गूंज उठा धर्मशाला, तंत्र मंत्र के बहाने धर्मगुरु ने ही बनाया हवस का शिकार, इलाज करने के नाम पर उठाया फायदा

Tags:

Netflix Adolescence
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue