Hindi News / Entertainment / New Parents Pankhuri Awasthy And Gautam Rode Welcomed Bappa With Twins Shared Pictures On Social Media

न्यू पेरेंट्स Pankhuri Awasthy और Gautam Rode ने जुड़वा बच्चों के साथ किया बप्पा का स्वागत, सोशल मीडिया पर शेयर कि तस्वीरें

India News (इंडिया न्यूज़) ,Ganesh Chaturthi 2023 , दिल्ली: बीते दिन से पूरे देश में त्यौहार की लहर दौड़ रही हैं। पूरा देश गणपति बप्पा की धुन में झुम रहा हैं। क्या आम क्या खास सभी गणपति बप्पा के जयकारो में मगन हैं। बॉलीवुड से सितारों से लेकर टीवी जगत के सितारों तक हर कोई बप्पा […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़) ,Ganesh Chaturthi 2023 दिल्ली: बीते दिन से पूरे देश में त्यौहार की लहर दौड़ रही हैं। पूरा देश गणपति बप्पा की धुन में झुम रहा हैं। क्या आम क्या खास सभी गणपति बप्पा के जयकारो में मगन हैं। बॉलीवुड से सितारों से लेकर टीवी जगत के सितारों तक हर कोई बप्पा के वेलकम में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। चाहें फिर अंबानी हो या फिर कोई फकीर हर कोई धुमधाम से विघ्नहर्ता गणेश भगवान को अपने घरो में लेकर आ रहे हैं। वहीं टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े ने भी अपने जुड़वा बच्चों के साथ गणपति को अपने घर में विराजमान किया हैं। जिसकी तस्वीरें एस जोड़े ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कि हैं।

 

कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड का मां ने बता दिया नाम! 11 साल छोटी एक्ट्रेस संग इश्क लड़ा रहे हैं एक्टर

Pankhuri Awasthy with her Husband Gautam Rode

View this post on Instagram

 

A post shared by Gautam Rode (@rodegautam)

पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे ने मनाया गणपति उत्सव

इस साल का ये गणपति उत्सव पंखुड़ी अवस्थी और उनके पति गौतम रोडे को लिए बेहद खास रहा हैं। दरअसल ये जोड़ा पहली बार अपने न्यू बॉर्न जुड़वा बच्चों के साथ गणपति उत्सव मनाने जा रहा हैं। हाल ही में इस जोड़े ने अपने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ दिल छू लेने वाली तस्वीरे भी शेयर की है। जिन तस्वीरो में पंखुड़ी ब्लू कलर के अनारकली सूट में कहर ढ़ा रही हैं।वहीं गौतम रोडे भी व्हाइट कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस रपल ने वीडियो शेयर करते हुए अपने जुड़वां बच्चों और गणपति की मूर्ति की एक झलक दिखाई हैं।

कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अपने खुशहाल परिवार की झलक दिखाते हुए कैप्शन में लिखा, “हैप्पी गणेश चतुर्थी.” वहीं गौतम ने भी ट्विटर पर अपनी और पंखुड़ी की गणपति के सामने हाथ जोड़कर बैठे हुए एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके घर में सेलिब्रेशन का माहौल सजा नजर आ रहा था।

25 जुलाई को जुड़वा बच्चों पेरेंट्स बने पंखुड़ी और गौतम

गौतम और पंखुड़ी ने 25 जुलाई को अपने जुड़वां बच्चों का वेलकम किया था। बता दे की पंखुड़ी और गौतम को एक बेटा और एक बेटी हुई हैं। जिसके कुछ दिन बाद इस कपल ने अपने बच्चों की नामकरण सेरेमनी की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर कि थी। पंखुड़ी और गौतम ने अपनी बेटी का नाम राध्या और बेटे का नाम रादित्य रखा है। जिसके पिछे कि वजह भी उन्होनें अपनी वीडियो में बताई थी ।

 

ये भी पढ़े – 

Tags:

ganesh chaturthi 2023Gautam RodeIndia newsIndia News EntertainmentPankhuri AwasthyPankhuri Awasthy Instagramगणेश चतुर्थी 2023गौतम रोडेपंखुड़ी अवस्थी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue