होम / मनोरंजन / भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत मामले में आया नया मोड़, वकील ने उठाए पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत मामले में आया नया मोड़, वकील ने उठाए पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : April 5, 2023, 4:03 pm IST
ADVERTISEMENT
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत मामले में आया नया मोड़, वकील ने उठाए पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल

इंडिया न्यूज़ : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आ चूका है। बता दें, पुलिस ने एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को क्लीन चिट दे दी थी। पुलिस की माने तो आकांक्षा के साथ कोई संदिग्ध एक्टीविटी नहीं हुई थी। हालंकि आकांक्षा की मां की ओर से किए वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर कई सवाल उठाए है। मामले पर वकील का सवाल है कि एक्ट्रेस के पेट से ना तो खाना मिला ना ही कोई लिक्विड पाया गया। फिर वो भूरे रंग का दिखने वाला 20ml का पदार्थ क्या है? वकील ने इस मामले की संजीदगी से जांच करने की मांग की है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर वकील ने उठाए सवाल

बता दें, आकांक्षा दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर कई सवाल खड़े किए हैं। वकील ने कहा कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ नहीं मिला है, तो वो भूरे रंग का पदार्थ क्या है? वकील त्रिपाठी का सवाल है कि आकांक्षा के पेट में खाना नहीं पाया गया, ना ही कोई लिक्विड पाया गया और ना ही ब्रीदिंग स्पेस में शराब पाई गई। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पेट में भी कुछ नहीं था। लेकिन एक भूरे रंग का 20 एमएल का अपरिचित सा लिक्विड टाइप का पदार्थ उनके पेट में पाया गया है। वहीं आकांक्षा का म्यूकस मेंब्रेन ऑफ स्टमक चोक्ड पाया गया।

कलाई पर भी चोट के निशान, उठे सवाल

मालूम हो, वकील त्रिपाठी ने कहा है कि आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी कलाई पर भी चोट के निशान पाया गया है। जबकि पुलिस ने कहा था कि उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। मालूम हो, आकांक्षा दुबे की आत्महत्या पर पुलिस ने जांच के बाद पाया था कि आकांक्षा भोजपुर सिंगर समर सिंह के साथ लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में थीं। मौत के कुछ समय पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था। मुमकिन है कि इस वजह से एक्ट्रेस ने सुसाइड किया हो। साथ ही पुलिस ने शक जताया था कि समर की वजह से आकांक्षा पर मेंटल दबाव पड़ा होगा। पुलिस ने मर्डर की शंका ना जताते हुए कहा था कि आकांक्षा की मौत फंदे से लटकने की वजह से ही हुई है।

Tags:

Akanksha Dubey Suicide Casecbi probeCM Yogi AdityanathSamar Singh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT