Hindi News / Entertainment / Nikhat Khan On Aamir Khan Gauri Spratt She Is Very Is Aamir Khans Family Not Happy With His Girlfriend Sister Nikhat Gave A Shocking Reaction

'वो बहुत…' आमिर खान की गर्लफ्रेंड से खुश नहीं हैं घरवाले? बहन निखत ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन!

Nikhat Khan On Aamir Khan-Gauri Spratt: 13 मार्च 2025 को ताज लैंड्स बांद्रा में आमिर खान के प्री-बर्थडे इवेंट में एक्टर ने दुनिया को बताया कि वो गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Nikhat Khan On Aamir Khan-Gauri Spratt: 13 मार्च 2025 को ताज लैंड्स बांद्रा में आमिर खान के प्री-बर्थडे इवेंट में एक्टर ने दुनिया को बताया कि वो गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। 18 मार्च 2025 को दोनों पहली बार पब्लिकली साथ नजर आए। उन्हें मुंबई में एक्सेल ऑफिस से बाहर निकलते देखा गया। अब आमिर की बहन, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर निखत खान हेगड़े ने अपने भाई के नए प्यार को लेकर खुशी जाहिर की और स्प्रैट की तारीफ भी की।

आमिर की गर्लफ्रेंड पर बहन ने दिया ये रिएक्शन

आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी ने उनके बर्थडे से पहले आयोजित प्रेस इवेंट में ही बता दिया था कि उन्हें कोई ऐसा चाहिए जो दयालु, सज्जन और केयरिंग हो। उन्हें आमिर एक कम्पलीट पैकेज लगे। आमिर खान की बहन निखत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने भाई की गर्लफ्रेंड गौरी की तारीफ की। टाइम्स अप्लॉड ट्रेंड्स को दिए इंटरव्यू के दौरान निखत ने आमिर के साथ गौरी के रिश्ते के बारे में बात की और कहा, “हम आमिर और गौरी के लिए भी बहुत खुश हैं क्योंकि वह बहुत अच्छी इंसान हैं और हम चाहते हैं कि वे दोनों हमेशा खुश रहें।”

‘मैं पांडव नहीं, पूरी महाभारत हूं…’ , अमय पाठक ने रचा चक्रव्यूह अब कैसे बचेंगे दादा भाई? सामने आया Ajay Devgn की रेड 2 का दमदार टीजर

Nikhat Khan On Aamir Khan-Gauri Spratt

पत्नी को बेड पर पति के किस ओर सोना चाहिए? धार्मिक मान्यता जानकर बदल लेंगे अपनी आदत, विज्ञान भी करेगा सपोर्ट

कौन है निखत खान हेगड़े?

निखत का जन्म निर्देशक, अभिनेता और निर्माता ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन के घर हुआ था। निखत अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनकी एक बहन है जिसका नाम फरहत खान दत्ता है और दो भाई हैं – आमिर और फैजल खान, आमिर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं। फैजल ने भी फिल्मों में काम किया लेकिन वह आमिर खान जैसा स्टारडम हासिल नहीं कर पाए। निखत की शादी आमिर की पूर्व पत्नी रीना दत्ता के भाई राजीव दत्ता से हुई है।

खून से शुगर को चूस के निकाल फेकेगा ये आटा! डायबिटीज के मरीज के लिए साबित होता है संजीवनी बूटी, आज ही करें डाइट में एड!

Tags:

Nikhat Khan On Aamir Khan-Gauri Spratt
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue